---विज्ञापन---

Adani की इस कंपनी ने Q2 में की जबरदस्त कमाई, शेयर ने पकड़ी रफ्तार, निवेशकों की आई मौज

Adani Ports and SEZ Ltd: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) को स‍ितंबर में खत्‍म हुई त‍िमाही में जबरदस्‍त मुनाफा हुआ है। अडानी पोर्ट्स ने साल-दर-साल आधार पर तिमाही आंकड़ों में मजबूती शो की है। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट लाभ 68.5 प्रतिशत बढ़कर 1,677.48 करोड़ रुपये हो गया। […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 3, 2022 11:24
Share :

Adani Ports and SEZ Ltd: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) को स‍ितंबर में खत्‍म हुई त‍िमाही में जबरदस्‍त मुनाफा हुआ है। अडानी पोर्ट्स ने साल-दर-साल आधार पर तिमाही आंकड़ों में मजबूती शो की है। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट लाभ 68.5 प्रतिशत बढ़कर 1,677.48 करोड़ रुपये हो गया।

अभी पढ़ें Gold Price Update: खुशखबरी, सोना 5300 रुपये तो चांदी 21000 से भी ज्यादा लुढ़की!

---विज्ञापन---

कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ के दम पर परिचालन से समेकित राजस्व 32.8 प्रतिशत बढ़कर 5,210.80 करोड़ रुपये हो गया। जुलाई-सितंबर में कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 86.6 एमएमटी हो गया।

Nomura ने अपने पूर्वावलोकन नोट में कहा था, ‘2QFY23 वॉल्यूम 86.6mnt पर q-o-q (तिमाही-दर-तिमाही) बनाम 1QFY23 वॉल्यूम लगभग 91mnt कम थर्मल कोयले के आयात के कारण गिर गया।’ कंपनी के पोर्ट और एसईजेड गतिविधियों से राजस्व सितंबर तिमाही में बढ़कर 4,609.29 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 3,530.68 करोड़ रुपये था।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें SBI Mutual Fund IPO: सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक का कब आएगा आईपीओ? एसबीआई चेयरमैन ने जारी किया बड़ा अपडेट

शेयर के दाम हुए इतने
बता दें कि जबरदस्‍त मुनाफे के बाद कंपनी के शेयर में दो प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी आई और यह शेयर चढ़कर अब 840.90 रुपये पर पहुंच गया। शेयर में प‍िछले पांच द‍िन के दौरान 4 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी दर्ज की गई है। 52 हफ्ते का इस शेयर का हाई लेवल 987.85 रुपये और लो लेवल 651.95 रुपये है।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 02, 2022 05:04 PM
संबंधित खबरें