TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

LPG Checking Trick: सिलेंडर खाली होने से पहले भीगा कपड़ा बता देगा कि कितनी गैस बची है, जानिए ये आसान ट्रिक

LPG Checking Trick: घरों में एलपीजी गैस सिलेंडर खाली होना सामान्य बात है। लेकिन लोगों की मुश्किलें उस वक्त ज्यादा बढ़ जाती है जब खाना बनाते वक्त अचनाक बीच में ही गैस खत्म हो जाए। ये परेशानी तब और बढ़ जाती है जब रात का खाना बन रहा होता है। अभी पढ़ें – Stock Market Opening: […]

LPG Checking Trick: घरों में एलपीजी गैस सिलेंडर खाली होना सामान्य बात है। लेकिन लोगों की मुश्किलें उस वक्त ज्यादा बढ़ जाती है जब खाना बनाते वक्त अचनाक बीच में ही गैस खत्म हो जाए। ये परेशानी तब और बढ़ जाती है जब रात का खाना बन रहा होता है। अभी पढ़ें Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex 400 अंक लुढ़का, Nifty में भी नरमी यदि आपके पास डबल सिलेंडर है और एक बैकअप में है तब तो कोई बात नहीं। लेकिन अगर आपके पास जब सिंगल सिलेंडर हो तो ही मुश्किल और बढ़ जाती है। ये परेशानी किसी एक घर की नहीं बल्कि सिंगल कनेक्शन वाले उन सभी घरों की है जहां सिलेंडर को उठाकर या गैस के जलते फ्लेम को देखकर उसके खत्म होने का अनुमान लगाया जाता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे सिलेंडर के खाली होने से पहले ही ये सिग्नल आप जाकर चौकन्ना हो सकते हैं। लोगों का मानना है कि सिलेंडर को उठाकर इसके भार का अनुमान लगाया जा सकता है। पर कई बार ये ट्रिक गलत साबित हो जाता है या सही अनुमान नहीं लग पाता है। इसके लिए हम बता रहे हैं सबसे आसान और सटीक ट्रिक। सबसे पहले आप भीगा हुआ कपड़ा लेकर सिलेंडर को ढ़क दें। फिर कपड़ा हटाकर ध्यान से देखेंगे तो जो भाग खाली होगा वहां पानी तेजी से सूख जाएगा। आप तुरंत एक चॉक से एक निशान बना लें क्योंकि जितने हिस्से में गैस होगी उस हिस्से में पानी थोड़ी देर से सूखेगा। अभी पढ़ें 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को कब मिलेगी खुशखबरी, यहां जानें- DA पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? ऐसा इसलिए होता है कि सिलेंडर का जो हिस्सा खाली होता है वो गर्म रहता है और जिस हिस्से में गैस भरी होती है वो हिस्सा पहले के मुकाबले ठंडा रहता है। अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.