---विज्ञापन---

5,000 कर्मचारी एक झटके में बनेंगे करोड़पति, स्टॉक मार्केट में आज Swiggy IPO का डेब्यू

Swiggy IPO: बुधवार, 13 नवंबर को स्विगी IPO लिस्टिंग होगी। कंपनी के शेयर बाजार में उतरने के बाद आज स्विगी के करीब 5,000 कर्मचारी करोड़पति बन जाएंगे।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 13, 2024 09:32
Share :
Swiggy IPO

Swiggy IPO: 13 नवंबर को स्विगी कंपनी शेयर बाजार में उतरेगी। जिसके बाद स्विगी के करीब 5,000 कर्मचारी करोड़पति बन जाएंगे। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, IPO से सभी कर्मचारियों को करीब 9,000 करोड़ का फायदा होगा। इसमें वह कर्मचारी शामिल होंगे जिन्हें कंपनी ने ESOP (Employee stock ownership plan) दिया है। इसके साथ ही स्विगी उन कंपनियों में शामिल हो जाएगी, जो अपने कर्मचारियों को शेयर देती है।

Swiggy की एक बड़ी पहल

स्विगी कंपनी की इस पहल को भारतीय स्टार्टअप्स के इतिहास में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। क्योंकि कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए इस तरह का फैसला नहीं लेती है। ऐसी कंपनियों की संख्या बहुत ही कम है। ESOP को आसान भाषा में समझें तो कंपनी इसमें अपने कर्मचारियों को शेयर का ऑप्शन देती है। जिसके बाद जब भी कंपनी की लिस्टिंग होती है, तो कर्मचारियों को कंपनी के शेयर से मुनाफा मिलता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ JioHotstar डोमेन का बवाल! रिलायंस इस नाम से शुरू कर सकता है अपना OTT प्लेटफॉर्म

मुंबई से होगा शुरू

स्विगी लिमिटेड के शेयरों का कारोबार बुधवार को मुंबई से शुरू होगा। पिछले हफ्ते स्विगी के शेयर की कीमत 371 से 390 रुपये के बीच रही। इस साल भारत की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टिंग में स्विगी शामिल थी। इस दौरान कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के रिकॉर्ड-तोड़ 3.3 बिलियन (330 करोड़) डॉलर के आईपीओ से पीछे रही। इस पर स्ट्रेटफिक्स कंसल्टिंग के सह-संस्थापक मुकुल गोयल का कहना है कि ‘स्विगी का आईपीओ न केवल भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में बढ़ते विश्वास को दिखाता है, बल्कि कमर्शियल सेक्टर कम्पेटिटिव डायनामिक्स को भी दिखाता है।’

---विज्ञापन---


Swiggy का ये कदम बिजनेस की दुनिया में एक बड़ी शुरुआत है। ESOP योजना और आगामी IPO भारतीय स्टार्टअप्स के लिए एक नए चैप्टर की शुरुआत कही जा रही है। इससे न केवल कंपनी के कर्मचारियों को पैसे कमाने का मौका मिलेगा, बल्कि यह भारतीय स्टार्टअप्स के लिए भी अच्छा माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: स्विगी, जोमैटो और बिगबास्केट को झटका! FSSAI ने एक्सपायरी डेट को लेकर किया ये बड़ा बदलाव

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 13, 2024 09:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें