TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Subrata Roy के बाद अब Sahara India के करोड़ों निवेशकों के पैसे का क्या होगा?

Sahara India Investors Refund: सहारा इंडिया परिवार के करोड़ों निवेशकों को टेंशन हो गई है। सहारा ग्रुप में देश के लाखों लोगों ने पैसे लगाए गए हैं, ऐसे में उनकी चिंता का विषय है कि पैसे की वापसी कैसे होगी?

Subrata Roy
Subrata Roy Passes Away How Investors Money Will Refund: सुब्रत रॉय अब दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके जाने के बाद सहारा इंडिया परिवार के करोड़ों निवेशकों को टेंशन हो गई है। सहारा ग्रुप में देश के लाखों लोगों ने पैसे लगाए गए हैं, ऐसे में उनकी चिंता का विषय है, उनके पैसे की वापसी कैसे होगी? क्या उन्हें अब रिफंड मिलेगा, हालांकि केंद्र सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए सहारा के निवेशकों को उनका पैसा वापस देने का ऐलान किया गया था और यह प्रोसेस चल भी रहा है, लेकिन लोगों को पैसे डूबने का डर सता रहा है, क्योंकि काफी लंबे समय के बाद निवेशकों को अपना पैसा वापस मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अब अचानक सुब्रत रॉय चले गए तो उनकी चिंता बढ़ गई।  

4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी में फंसा निवेशकों का पैसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी में लोगों का पैसा फंसा है। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप को अगस्त 2012 में करीब 3 करोड़ निवेशकों को ब्याज के साथ उनका पैसा लौटाने का आदेश दिया था। इसके बाद अगस्त 2023 में केंद्र सरकार ने सहारा ग्रुप की मदद करते हुए https://mocrefund.crcs.gov.in/ सहारा रिफंड पोर्टल बनाया, जो सहारा समूह की चारों को-ऑपरेटिव सोसाइटियों के निवेशकों का पैसा वापस करेगा। 5 हजार करोड़ रुपये लौटाए जाने का वादा किया गया है। लोगों ने सहारा की इन सोसाइटियों में पैसा लगाया है... 1. सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ 2. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल 3. हुमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता 4. स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद

मार्च 2022 से पहले निवेश करने वालों को मिलेगा रिफंड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहाराश्री की मौत से निवेशकों के पैसे के रिफंड प्रोसेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। निवेशक सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करना जारी रखें। 22 मार्च 2022 से पहले सहारा में निवेश करने वाले लोग ही इस पोर्टल के जरिए रिफंड पा सकते हैं। रिफंड के लिए निवेशकों को ऑनलाइन क्लेम करना होगा। ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। ऑनलाइन अप्लाई करते समय जरूरी कागजात और रसीद अपलोड करनी होगी। वेरिफिकेशन के बाद पैसा वापस कर दिया जाएगा। पैसा किश्तों में वापस मिलेगा। आवेदन फ्री होगा। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निवेशक टोल फ्री नंबरों ( 1800 103 6891/ 1800 103 6893) पर कॉल कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए निवेशक का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.