Share Market News: शेयर बाजार पिछले पांच महीनों से बने दबाव से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। शुक्रवार को मार्केट का मिजाज मिलाजुला रहा। BSE सेंसेक्स जहां मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, NSE निफ्टी हल्की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। आज से बाजार के लिए एक नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। आज कुछ ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन नजर आ सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं।
Railtel Corporation
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑर्डर बुक में मजबूती की जानकारी सामने आई है। कंपनी ने बताया है कि उसे उत्तरी और पूर्व मध्य रेलवे से 75.8 करोड़ रुपये के दो वर्क ऑर्डर मिले हैं। कंपनी का शेयर पिछले सत्र में उछाल के साथ 298.30 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 26.35% नीचे आ चुका है।
Hindustan Zinc Ltd
हिंदुस्तान जिंक के लिए आज बड़ा दिन है। कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स की 10 मार्च को होने वाली बैठक में रकम जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कंपनी का शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ 429.15 रुपये पर बंद हुआ था और इस साल अब तक यह 3.36% नीचे आया है। इस लिहाज से देखें तो कई दूसरे दिग्गज स्टॉक्स के मुकाबले इस पर बाजार के हाल का ज्यादा असर नहीं पड़ा है।
Tata Power Company
टाटा समूह की इस कंपनी ने बताया है कि उसकी सब्सिडियरी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट पर सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी का शेयर शुक्रवार को नुकसान के साथ 351 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसमें 10.54% की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें – Stocks Under ₹100 to Watch:100 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये दिग्गज स्टॉक्स, दांव लगाना चाहेंगे आप?
AGI Infra
इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं, क्योंकि कंपनी का बोर्ड आज डिविडेंड का ऐलान कर सकता है। AGI ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसका बोर्ड 10 मार्च को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा। कंपनी का शेयर पिछले सत्र में लाल निशान पर बंद हुआ था। 823.80 रुपये के भाव पर मिल रहा यह शेयर इस साल अब तक 7.47% नीचे आया है।
HFCL Ltd
इस कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1% से अधिक की बढ़त के साथ 83.90 रुपये पर बंद हुआ और आज भी इसमें एक्शन दिखाई दे सकता है। दरअसल, HFCL की सब्सिडियरी एचटीएल लिमिटेड को 44.36 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। HFCL का शेयर अच्छे रिटर्न देने वाले शेयरों में शुमार रहा है। हालांकि, इस साल अब तक इसमें 26.42% की गिरावट आई है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।