---विज्ञापन---

बिजनेस

किसी को मिला ऑर्डर, किसी ने डिविडेंड का किया ऐलान, आज फोकस में रहेंगे इन कंपनियों के शेयर

कल यानी मंगलवार को कुछ कंपनियों ने अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी जानकारी साझा की, जिसका असर आज उनके शेयरों पर नजर आ सकता है। कल बाजार का प्रदर्शन पिछले कुछ सत्रों से मुकाबले कमजोर रहा।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 26, 2025 08:23
stocks to watch, stock market, share bazar,
Photo Credit: Google

शेयर बाजार में कल भारी उतार-चढाव देखने को मिला। मार्केट उछाल के साथ खुला, लेकिन जल्द ही बढ़त गिरावट में तब्दील हो गया। आखिरी वक्त में बाजार रेड से वापस ग्रीन लाइन पर पहुंच पाया। हालांकि, बढ़त बेहद मामूली रही। अच्छी बात यही रही कि बाजार के उछाल के साथ बंद होने की करीब छह सत्रों की परंपरा कायम रही। आज कुछ कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं, जिनकी कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी बड़ी जानकारी कल सामने आई।

NCC Ltd

इस सिविल कंस्ट्रक्शन ने बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। एनसीसी लिमिटेड ने बताया है कि उसे भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड से (BSNL) से  10,805 करोड़ रुपये के 2 ऑर्डर मिले हैं। इस तरह पिछले दस दिनों में कंपनी को तीन बड़े ऑर्डर मिल गए हैं। ऑर्डरबुक में मजबूती की इस खबर का असर NCC के शेयर पर दिखाई दे सकता है, जो मंगलवार को करीब 2% के नुकसान के साथ 205.10 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल की परफॉरमेंस की बात करें, तो यह शेयर अब तक 26.09% नीचे आया है।

---विज्ञापन---

ADC India Communications

एडीसी इंडिया कम्युनिकेशंस टेलीकॉम इक्विपमेंट सेक्टर से जुड़ी कंपनी है, जो डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने मंगलवार को बाजार के बंद होने के बाद बताया कि उसने अपने शेयरधारकों को 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला लिया है। कल कंपनी का स्टॉक करीब 4% की गिरावट के साथ 1,199.90 रुपये पर बंद हुआ और इस साल अब तक इसके भाव 27.27% नीचे आए हैं।

Waaree Renewable Technologies

इस सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी ने कल बाजार के बंद होने के बाद बताया कि इसके हाथ एक बड़ा ऑर्डर लगा है। कंपनी को मिले सोलर पावर प्रोजेक्ट का साइज 232 करोड़ रुपये का है। इस खबर का असर आज कंपनी के शेयर पर नजर आ सकता है, जो कल करीब 3 फीसदी गिरकर 922.10 रुपये पर बंद हुआ. 2025 में अब तक यह 34.60% नीचे आया है।

---विज्ञापन---

Federal Bank Ltd

फेडरल बैंक ने एजेस फेडरल इंश्योरेंस में 4% हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी दी है। यह डील 97.4 करोड़ रुपये में होगी। बता दें कि एजेस फेडरल इंश्योरेंस फेडरल बैंक और एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल का जॉइंट वेंचर है। डील फाइनल होने के बाद जॉइंट वेंचर में फेडरल बैंक की हिस्सेदारी 26% से बढ़कर 30% हो जाएगी। कल यानी मंगलवार को फेडरल बैंक का शेयर गिरावट के साथ 193.52 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक इसके भाव 3.49% गिरे हैं।

IREDA

इरडा यानी कि Indian Renewable Energy Development Agency ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 25-26 के लिए 30,800 करोड़ रुपये के बॉरोइंग प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है। जबकि कपनी पहले ही बॉन्ड के जरिए 910.37 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। कल इरडा का शेयर एक प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ 168.10 रुपये पर बंद हुआ और इस साल अब तक इसमें 24.20% की गिरावट आई है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 26, 2025 08:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें