शेयर बाजार कल गिरावट से बाहर निकलकर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा। शुरुआती कारोबार में हल्की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने रफ्तार पकड़ी और ग्रीन लाइन पर बंद हुए। शेयर बाजार के लिए आज इस सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है और आज ऐसी कंपनियों के शेयर एक्शन में रह सकते हैं जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं। चलिए ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
Jindal Steel And Power
जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद एक बड़ी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसे सरधापुर जलाताप ईस्ट कोल ब्लॉक के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। कंपनी का शेयर कल करीब डेढ़ प्रतिशत की मजबूती हासिल करके 913.10 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इस साल अब तक इसका भाव 2.66% नीचे आया है। पहले यह आंकड़ा ज्यादा था, लेकिन बाजार की रिकवरी के साथ इस स्टॉक ने भी अच्छी रिकवरी की है।
Asian Paints Ltd
पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स ने बाजार के साथ दो बड़ी जानकारी साझा की हैं। कंपनी ने बताया है कि उसके बोर्ड ने गुजरात के दाहेज में प्रस्तावित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 690 करोड़ के अतिरिक्त कैपिटल एक्सपेंडिचर को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कंपनी ने सीनियर मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव के बारे में भी बताया है। गुरुवार के को एशियन पेंट्स का शेयर बढ़त के साथ 2,340 रुपये पर बंद हुआ था।
Jio Financial Services Ltd
रिलायंस समूह की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी जियो फाइनेंस लिमिटेड (JFL) में 1,000.24 करोड़ के निवेश की जानकारी दी है। इस धनराशि से JFL को अपने बिजनेस ऑपरेशन को मदद मिलेगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर गुरुवार को 1% से अधिक की बढ़त के साथ 225.20 रुपये पर बंद हुआ था और इस साल अब तक 26.03% नीचे आया है।
UltraTech Cement
आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट ने कल मार्केट बंद होने के बाद बताया कि वह देशभर में ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन कार्य कर रही है, जिससे कंपनी की उत्पादन क्षमता में मजबूती आएगी। कंपनी ने मध्य प्रदेश में दो सीमेंट मिलों (2.7 mtpa) में से एक का ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक इस समय सबसे बड़ा नाम है। कंपनी का शेयर कल उछाल के साथ 11,580 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
Bharat Electronics Ltd
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की ऑर्डर बुक लगातार मजबूत हो रही है। डिफेंस सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने बताया है कि उसे 12 मार्च से अब तक 1,385 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर्स में रडार स्पेयर्स, रडार अपग्रेडेशन, टैंकों के लिए एडवांस लैंड नेविगेशन सिस्टम आदि शामिल हैं। कल कंपनी का शेयर हल्की बढ़त हासिल करते हुए 301.80 रुपये पर बंद हुआ था।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।