---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market में आज इन 5 शेयरों में दिख सकता है दम, बनाए रखें नजर

भारतीय शेयर बाजार एक ही दिन में ट्रंप टैरिफ के खौफ से बाहर आ गया है। कल मार्केट में अच्छी बढ़त देखने को मिली। इस दौरान, उन कंपनियों जे शेयर भी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई थीं। आज भी भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 9, 2025 07:27
Business News in Hindi, Sensex Today, BSE, NSE, Nifty Today, Market Updates Today, Stock Market News, Asian Markets, US Market, 

शेयर बाजार ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन किया। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के खौफ से बाहर निकलते हुए मार्केट ने अच्छी बढ़त हासिल की। इससे बाजार के प्रति निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ है। इससे पहले यानी सोमवार को मार्केट में सुनामी आ गई थी। 8 अप्रैल को अमेरिकी शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके चलते भारतीय बाजार में भी उतार-चढ़ाव की आशंका बन गई है। हालांकि, ऐसी कंपनियों के शेयर एक्शन में नजर आ सकते हैं, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़े अपडेट सामने आए हैं।

Jio financial services

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFL) के शेयर कल फोकस में थे और आज भी उनमें एक्शन दिखाई दे सकता है। दरअसल, कंपनी ने लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (LAS) के क्षेत्र में कदम रखा है। ग्राहक शेयर और म्यूचुअल फंड जैसी सिक्योरिटीज JFL के पास गिरवी रखकर लोन ले सकेंगे। जियो फाइनेंस ऐप के जरिए मात्र 10 मिनट में एक करोड़ रुपये तक का लोन लिया जा सकेगा। मंगलवार को JFL का शेयर 5% से अधिक की बढ़त के साथ 225.49 रुपये पर बंद हुआ था।

---विज्ञापन---

Transformers and Rectifiers India Ltd

बिजली उपकरणों के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी ने वित्तवर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया है कि उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा 40 करोड़ से बढ़कर 94 करोड़ रुपये हो गया है, जो साल-दर-साल के आधार पर 135% अधिक है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 4.99% चढ़कर 494.45 रुपये पर बंद हुआ।

Syngene International

यह कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड बांटने पर विचार कर रही है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 23 अप्रैल को होनी है, जिसमें तिमाही नतीजों के साथ-साथ बीते वित्त वर्ष के लिए अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया जा सकता है। कंपनी का शेयर पिछले सत्र में नुकसान के साथ 696.55 रुपये पर बंद हुआ।

---विज्ञापन---

Indag Rubber Ltd

इस कंपनी का शेयर कल 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा और आज भी इसमें एक्शन दिखाई दे सकता है। दरअसल, कंपनी ने बताया है कि 21 अप्रैल को होने वाली बोर्ड की बैठक में तिमाही नतीजों के ऐलान के साथ डिविडेंड की भी घोषणा हो सकती है। फिलहाल इसका शेयर 123.55 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

Adani Ports and Special Economic

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने बताया है कि उसने कोलंबो बंदरगाह पर स्थित कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल (CWIT) का ऑपरेशन शुरू कर दिया है। CWIT को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत विकसित किया गया है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 2% से अधिक की मजबूती के साथ 1,133.15 रुपये पर बंद हुआ।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 09, 2025 07:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें