---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market में आज इन शेयरों में दिखाई दे सकता है एक्शन, बनाए रखें नजर

Stocks To Watch: शेयर बाजार में आज कुछ ऐसी कंपनियों के स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है, जिन्हें लेकर कल बड़ी खबरें सामने आई हैं। वैसे, बाजार इस स्थिति में पहुंच गया है कि मजबूत बुनियाद वाली कंपनियों के शेयर भी लुढ़क रहे हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 4, 2025 08:15
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today,Share Market News, Market Live,
Photo Credit: Google

Stock Market News: शेयर बाजार में गिरावट जारी है। मार्च की शुरुआत भी मार्केट के लिए अच्छी नहीं रही। सोमवार 3 मार्च को बाजार शुरुआत में उछाल के साथ खुला, लेकिन उसे कायम नहीं रख पाया। हालांकि, इस दौरान ऐसी कुछ कंपनियों के शेयरों में जरूर मजबूती देखने को मिली, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई थी। उदाहरण के तौर पर महिंद्रा और TVS मोटर्स। आज भी ऐसे ही कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं।

IRCTC और IRFC

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) को नवरत्न का दर्जा मिल गया है। नवरत्न का दर्जा प्राप्त कंपनियों को सरकारी नीतियों का अतिरिक्त लाभ मिलता है। इसके अलावा, उन्हें अधिक स्वायत्तता और वित्तीय स्वतंत्रता मिलती है, जिससे वे अपने कारोबार का विस्तार कर सकती हैं। लिहाजा आज इन दोनों कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं। IRCTC इस समय 677.80 और IRFC 111.60 रुपये के भाव पर उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

UNO Minda

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने चेक रिपब्लिक में एक नया रिसर्च एड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर शुरू किया है। यह सेंटर ग्लोबल ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए लाइटिंग टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा। कल कंपनी का शेयर बढ़त के साथ 828 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, इस साल यह अब तक 21.80% नीचे आया है।

Vedanta

अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत का शेयर भी आज फोकस में रह सकता है। दरअसल, ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने वेदांता पर कवरेज शुरू करते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इसके लिए 600 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। सोमवार को कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 409.40 रुपये पर बंद हुआ था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Stock Market Crash: क्या वाकई सरकार की यह ‘गलती’ है बाजार की बर्बादी का कारण?

Sudarshan Chemical

सुदर्शन कैमिकल ने Heubach Group का अधिग्रहण पूरा करने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसने जर्मन बेस्ड ह्यूबैक ग्रुप के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। सोमवार को कंपनी का शेयर 5.10% की गिरावट के साथ 820.90 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसमें 27.87%की गिरावट आ चुकी है।

Indian Energy Exchange

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (IEX) ने कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि फरवरी में उसका इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडेड वॉल्यूम साल दर साल 9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9,622 MU पर पहुंच गया है। IEX का शेयर कल गिरावट के साथ 154.90 रुपये पर बंद हुआ था और इस साल अब तक यह 14.05% गिर चुका है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 04, 2025 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें