---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: आज किन शेयरों में नजर आ सकता है एक्शन, बाजार खुलने से पहले ही देख लें नाम

Stocks to Watch: स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कुछ कंपनियों ने अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी जानकारी दी है, जिसका असर आज उनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है। ऐसे स्टॉक्स में एक्शन की गुंजाइश ज्यादा रहती है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 11, 2025 07:58
Stock Market

Stock Market News: शेयर बाजार इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार 10 मार्च को गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती तेजी को मार्केट आखिरी तक कायम नहीं रख पाया और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर पहुंच गए। हालांकि, इस दौरान कुछ कंपनियों के शेयरों में बढ़त भी देखने को मिली। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। मार्केट में लिस्टेड कुछ कंपनियों के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसका असर उनके स्टॉक्स पर नजर आ सकता है।

Bharat Electronics Limited

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 843 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए उसकी ऑर्डर बुक में मजबूती आई है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में प्राप्त कुल ऑर्डर 14,567 करोड़ रुपये के हो गए हैं। सोमवार को BEL का शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 272.29 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक (YTD) इसके भाव 7.35% नीचे आए हैं।

---विज्ञापन---

Hindustan Zinc

वेदांता ग्रुप की हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने बॉन्ड के जरिए 500 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को मंजूरी दी है। कंपनी का शेयर कल 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 426 रुपये पर बंद हुआ और इस साल अब तक यह 4% से अधिक नीचे आया है।

Aditya Birla Capital

आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है की उसने राइट्स इश्यू के जरिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ABCL का शेयर सोमवार को नुकसान के साथ 157.53 रुपये पर पहुंच गया। इस साल अब तक यह 11.99% नीचे आया है।

---विज्ञापन---

Ashoka Buildcon

लीडिंग हाईवे डेवलपर कंपनियों में शुमार अशोका बिल्डकॉन ने सोमवार को मार्केट बंद होने के बाद बताया कि उसे महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी (MSETCL) के 312 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) मिला है। कल कंपनी का शेयर 5.50 फीसदी की गिरावट के साथ 179 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक इसके दाम 41.59% कम हुए हैं।

यह भी पढ़ें – Summer Stocks: माथे पर पसीना लाने वाली गर्मी जेब भी करेगी गर्म! समझ लें फायदे की पूरी कैलकुलेशन

HUDCO

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड यानी हुडको ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मार्च रखी है। हुडको 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 1.05 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। सोमवार को कंपनी का शेयर 2 प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ 178.10 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसमें 25.11% की नरमी आई है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 11, 2025 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें