---विज्ञापन---

बिजनेस

बाजार में आज फिर बहार, क्या Stock Market के बुरे दिन खत्म हो गए हैं?

Share Market News: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के चेहरे आज भी खिले हुए हैं। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। कल भी बाजार उछाल के साथ खुला था और कारोबार की समाप्ति तक इसमें तेजी बनी रही थी।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 18, 2025 11:20
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today, Share Market News,
Photo Credit: Google

Stock Market News: शेयर बाजार में आज फिर तेजी दिखाई दे रही है। यह लगातार दूसरा सत्र है जब मार्केट उछाल के साथ खुला है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 500 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 150 अंकों से अधिक की उछाल हासिल कर चुके थे और धीरे-धीरे बढ़त बढ़ती गई। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स करीब 800 और निफ्टी 235 अंक मजबूत हो चुके थे।

दबाव से निकल रहा बाहर

मार्केट में लगातार दो सत्रों की मजबूती से निवेशकों ने राहत की सांस ली है। पिछले कई महीनों से बाजार दबाव में कारोबार कर रहा है और इस वजह से निवेशकों का पोर्टफोलियो काफी हल्का हो गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार का मौजूदा प्रदर्शन दर्शाता है कि वो बुरे दौर से बाहर निकल रहा है। हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उनके मुताबिक, बाजार पिछले कई महीनों में इतना नीचे आ गया है कि पुरानी वाली स्थिति में पहुंचने में वक्त लगेगा।

---विज्ञापन---

Zomato के शेयर चमके

BSE पर आज Zomato का शेयर सबसे ज्यादा बढ़त हासिक करने वालों में शुमार है। खबर लिखे जाने तक यह 4.32 % की तेजी हासिल कर चुका था। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट का नंबर है। वहीं, गिरावट वाले शेयरों की बात करें, तो इसमें पहले स्थान पर Bajaj Finserv है। यह शुरुआती कारोबार में 1.53% गिर चुका है।

दबाव में तेल कंपनियों के शेयर

आज के उछाल वाले बाजार मे भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर दबाव में हैं। इंडियन ऑयल को छोड़कर दोनों सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, कई दिनों की नरमी के बाद कच्चा तेल महंगा हो रहा है। क्रूड ऑयल में तेजी से कंपनियों की लागत बढ़ेगी और मुनाफे पर असर पड़ेगा। ब्रेंट क्रूड ऑयल 71 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है। वहीं, WTI क्रूड भी 67 डॉलर प्रति बैरल पर है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – कभी मिलता था 12% ब्याज, आज केवल 7.1%, क्या अभी भी PPF में निवेश है फायदे का सौदा?

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 18, 2025 09:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें