Stock Market Update: शेयर बाजार एक बार फिर अच्छी बढ़त के साथ खुला है। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी तेजी से दौड़ रहे हैं। शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 500 और NSE निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा की उछाल हासिल कर चुके थे। हालांकि, बाद में दोनों इंडेक्स थोड़ा नीचे आ गए। इससे पहले बुधवार को बाजार में कुछ सुस्ती थी, लेकिन वह उछाल के साथ बंद हुआ था।
इस खबर से मिला सपोर्ट
भारतीय बाजार को अमेरिका से आई खबर से सपोर्ट मिला है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कटौती नहीं की है, लेकिन इस साल 2 कटौती की उम्मीद जताई है। इसी उम्मीद से कल यूएस मार्केट उछाल के साथ बंद हुआ था। प्रमुख इंडेक्स Nasdaq करीब डेढ़ प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। फेडरल रिजर्व ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर को 4.25% से 4.5% के स्तर पर स्थिर रखने का निर्णय लिया है। यह लगभग पहले से तय था कि ब्याज दरों में इस बार कटौती नहीं होगी, इसलिए फेड रिजर्व के फैसले को मार्केट ने नेगेटिव सेंस में नहीं लिया है।
डिफेंस स्टॉक्स में उछाल
डिफेंस स्टॉक्स में आज भी तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, यूरोप में सैन्य खर्च बढ़ने की संभावना से रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। हमारी कई कंपनियां यूरोप को सैन्य साजोसामान की सप्लाई करती हैं। ऐसे में वहां रक्षा खर्च बढ़ने से उनका पोर्टफोलियो मजबूत होना तय है। Paras Defence and Space शुरुआती कारोबार में 5.57% और Garden Reach Shipbuilders 2.29% की मजबूती हासिल कर चुके थे। इसी तरह, Hindustan Aeronautics, Bharat Electronics और Bharat Dynamics में भी तेजी है।