Stock Market Update: क्या शेयर बाजार में बहार लौट आई है? निवेशक एक-दूसरे से यह सवाल पूछ रहे हैं, क्योंकि मार्केट लगातार दूसरे दिन अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। आज यानी 6 मार्च को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ खुले, लेकिन कुछ ही देर में हरियाली लाली में तब्दील हो गई। ऐसा लगने लगा कि मार्केट पर फिर दबाव हावी होने लगा है। हालांकि, उतार-चढ़ाव के बीच बाजार ने एक बार फिर बढ़त का दामन थामा, जो कारोबार की समाप्ति तक नहीं छोड़ा।
ऐसा रहा बाजार का हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 609.87 अंकों की बढ़त के साथ 74,340.09 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 207.40 अंकों की मजबूती के साथ 22,544.70 पर पहुंच गया। BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर अधिकांश कंपनियों के शेयर आज बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। BSE पर सबसे अच्छा परफॉर्म करने वालों में एशियन पेंट, रिलायंस, NTPC, टाटा स्टील, बजाज और HUL रहे।
इन खबरों से बना मूड
मार्केट में आज आई तेजी की वजह की बात करें, तो पड़ोसी चीन और अमेरिका से आईं खबरों का खासा असर देखने को मिला। इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदम भी इसमें महत्वपूर्ण साबित हुए। चीन सरकार अपने अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए नए प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान कर सकती है। इससे बेस मेटल की कीमतों में उछाल आया है, जिसकी वजह से निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2% से अधिक की मजबूती आई और मार्केट को सहारा मिला।
ग्लोबल मार्केट में तेजी
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ को लेकर दिखाई गई नरमी ने भी बाजार का मूड अच्छा किया। दरअसल, इस खबर से अमेरिका के बाजार में उछाल आया। एशियाई बाजारों में भी माहौल अच्छा रहा। जापान का Nikkei, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग तेजी से कारोबार करते नजर आये। इस सकारात्मक माहौल से भारतीय बाजार भी प्रेरित हुआ।
तेल कंपनियों के शेयर चढ़े
इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में आ रही कमी ने भी भारतीय बाजार को बढ़त कायम रखने का मौका दिया। कच्चा तेल सस्ता होने से भारतीय कंपनियों की लागत कम होती है और मुनाफा बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। इसी के चलते तेल कंपनियों के शेयर उछाल दर्ज करने में कामयाब रहे। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियों के शेयर आज फायदे में रहे।
अब आगे क्या?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट रिकवरी के शुरुआती चरण में है। पूरी तरह यह नहीं कहा जा सकता कि बाजार गिरावट के भंवर से बाहर निकल आया है। हालांकि, स्थिति में सुधार जरूर हुआ है। उनके अनुसार, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है, जो उभरते बाजारों के लिए अच्छी खबर है। अगर यह ट्रेंड जारी रहता है, तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की वापसी की उम्मीद की जा सकती है।