शेयर बाजार आज बाजीगर साबित हुआ। कारोबार की शुरुआत निराशाजनक रही। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स -निफ्टी दबाव में नजर आए, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही पूरी तस्वीर ही बदल गई। दोनों इंडेक्स सुस्त शुरुआत के बाद ऐसे भागे कि निवेशकों के चेहरे से गायब हुई मुस्कान लौट आई।
ऐसा रहा बाजार का हाल
कारोबार की समाप्ति पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1508.91 अंकों की बढ़त के साथ 78,553.20 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 414.45 अंक मजबूत होकर 23,851.65 पर पहुंच गया। इस दौरान, लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान पर लौट आए। निफ्टी आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल और बैंकिंग इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। खासकर, बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी-खासी तेजी दर्ज हुई, जिससे मार्केट को सपोर्ट मिला।
आज की मजबूती के कारण
मार्केट के आज हारी हुई बाजी जीतकर बाजीगर बनने के पीछे कई कारण रहे। इसमें डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मजबूती, एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत और विदेशी निवेशकों की खरीदारी प्रमुख हैं। हमारा रुपया आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे चढ़कर 85.54 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को भी रुपया 16 पैसा मजबूत हुआ था। दरअसल, विदेशी पूंजी की वापसी और यूएस डॉलर की कमजोरी से रुपये की सेहत में सुधार आ रहा है।
हर तरफ दिखी हरियाली
अमेरिकी बाजार जहां 16 अप्रैल को गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, इसके उलट आज एशियाई बाजारों की शुरुआत अच्छी रही। जापान का निक्केई 1.32%, हांगकांग का हैंगसेंग 1.61%, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.94% और चीन का शंघाई इंडेक्स 0.13% की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। ताइवान के TAIEX इंडेक्स में जरूर गिरावट देखने को मिली। एशियाई बाजारों के पॉजिटिव स्टार्ट से भारतीय बाजार को भी सपोर्ट मिला और वो गिरावट से बढ़त की तरफ लौट आया।
मार्केट के लिए अच्छे संकेत
विदेशी निवेशकों का बदलता रुख भी मार्केट को बूस्ट देने वाला साबित हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी की है। बुधवार को उन्होंने 3,936 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,513 करोड़ की मुनाफावसूली की। इस मुनाफावसूली के चलते ही कल बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर से विदेशी निवेशक बिकवाली पर लगातार जोर देते आ रहे हैं, ऐसे में उनकी खरीदारी बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं।