---विज्ञापन---

बिजनेस

शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 1500, निफ्टी 500 अंक मजबूत, कल का क्या अनुमान?

शेयर बाजार के लिए मंगलवार शुभ रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ पर दी गई राहत से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी से दौड़े। इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार ग्रीन लाइन पर बंद हुआ था। इस तरह से लगातार दो सत्रों में बाजार ने अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर ली है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 15, 2025 16:05
share market, stock market news, how to gain profit from share market, share market news,
Photo Credit: Google

शेयर बाजार के लिए आज का दिन शानदार रहा। मंगलवार लगभग सेक्टर के लिए मंगलकारी साबित हुआ। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने जो उड़ान भरना शुरू किया, वह अंत तक कायम रही। कारोबार की समाप्ति पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1577.63 अंकों की मजबूती के साथ 76,734.89 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 500 अंक चढ़कर 23,328.55 पर पहुंच गया।

मजबूती की 3 वजह

मार्केट में आज की तेजी टैरिफ से मिली राहत, वैश्विक बाजारों का पॉजिटिव मूड और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती के चलते आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्टफोन, लैपटॉप और पर्सनल कंम्यूटर जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के आयात पर टैरिफ में अस्थायी छूट देने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि इस छूट में चीन को भी शामिल किया गया है। इस वजह से भारत सहित दुनिया के कई बाजारों में उछाल देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और ताइवान TAIEX इंडेक्स मजबूती के साथ खुले। हालांकि, चीन के शंघाई इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली, लेकिन बाद में यह तेजी हासिल करने में कामयाब रहा।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा बाजार का हाल

निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज करीब साढ़े तीन प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुआ। ऑटो कंपनियों के शेयर तेजी से भागते नजर आए। टाटा मोटर्स के शेयर 4.61%, मारुति सुजुकी में 1.95%, महिंद्रा में 2.70% और हुंडई इंडिया में 1.44% का उछाल दर्ज हुआ। डोनाल्ड ट्रंप ने 25% ऑटोमोबाइल टैरिफ पर राहत के संकेत दिए हैं, इस वजह से ऑटो कंपनियों के स्टॉक मजबूत हुए हैं। इसी तरह, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2% से अधिक उछाल हासिल करने में कामयाब रहा। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3% से अधिक और निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 2% की तेजी आई है।

इस खबर से मिला सपोर्ट

वहीं, महंगाई के मोर्चे पर आई अच्छी खबर ने भी मार्केट को सपोर्ट दिया। सरकार द्वारा आज यानी 15 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक महंगाई दर मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले महीने 2.4% थी। खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के चलते थोक मुद्रास्फीति मार्च में चार महीने के निचले स्तर पर आ गई है। जबकि, खाद्य मुद्रास्फीति फरवरी के 3.38 प्रतिशत से घटकर मार्च में 1.57 प्रतिशत रह गई है। इस दौरान सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है।

---विज्ञापन---

कल के क्या संकेत?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार के लिए समय अभी अनुकूल है। कोई भी नेगेटिव फैक्टर नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि कल यानी 16 अप्रैल को भी बाजार में हरियाली दिखाई दे। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि अगर टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप फिर कोई बड़ा ऐलान करते हैं, तो मार्केट का मूड खराब भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें – विदेशी निवेशकों के फेवरेट स्टॉक्स कौन? बिकवाली के बीच इन शेयरों पर बढ़ाया दांव

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 15, 2025 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें