---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market में आज इन शेयरों में दिख सकता है दम, मिले हैं अच्छे संकेत

Stocks to Focus today: शेयर बाजार कल बढ़त के साथ बंद हुआ था और आज भी इसके ग्रीन लाइन पर कारोबार कर करने की उम्मीद है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर राहत के संकेत के बाद अमेरिकी मार्केट में भी बढ़त देखने को मिली है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 6, 2025 07:41
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today,
Photo Credit: Google

Stock Market News: शेयर बाजार कल उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी कई दिन बाद शुरुआती कारोबार की बढ़त को आखिरी तक कायम रखने में सफल रहे। इस दौरान, उन कंपनियों के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई थी। उदाहरण के लिए, Softrak Venture, Jio Financial Services और Adani Wilmar आदि। आज भी कुछ शेयर इसी तरह फोकस में रह सकते हैं।

Tata Consultancy Services

टाटा समूह की इस आईटी कंपनी ने बताया है कि उसने डिजिटल सर्विस प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिए यूरोप के Vantage Towers के साथ करार किया है। TCS का शेयर कल मामूली बढ़त के साथ 3,557 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 13.51% नीचे आया है।

---विज्ञापन---

Om Infra

सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी ओम इन्फ्रा को उत्तर प्रदेश में 2 वॉटर सप्लाई इंफ्रा प्रोजेक्ट मिले हैं, जिनका मूल्य 448 करोड़ रुपये है। बुधवार को कंपनी का शेयर 2 प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ 109.80 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसका भाव 31.88% गिरा है।

Hindustan Zinc

हिंदुस्तान जिंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि अगले हफ्ते उसके बोर्ड की एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में रकम जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जा सकता है। कंपनी का शेयर कल करीब चार प्रतिशत की मजबूती हासिल करने में कामयाब रहा। इस साल अब तक यह 7.44% नीचे आया है।

---विज्ञापन---

Patanjali Foods

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स पर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का भरोसा बढ़ा है। LIC ने रामदेव की इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 7.06% कर दी है। उसने 25 नवंबर 2024 से 4 मार्च 2025 के बीच पतंजलि के 73 लाख शेयर खरीदे हैं। इस तरह पतंजलि फूड्स में LIC की हिस्सेदारी 5.06% से बढ़कर 7.06% हो गई है। पिछले सत्र में पतंजलि का शेयर बढ़त के साथ 1,755.50 रुपये पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें – Stocks Under ₹100 to Watch:100 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये दिग्गज स्टॉक्स, दांव लगाना चाहेंगे आप?

Adani Power

अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर का शेयर आज भी फोकस में रह सकता है। ICICI सिक्योरिटीज ने अडाणी पावर पर अपनी कवरेज फिर से शुरू करते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इसके लिए 600 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो इसके 502.35 रुपये के मौजूदा भाव से काफी ज्यादा है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 06, 2025 07:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें