Stock Market: शेयर बाजार के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है। मार्केट संभलने की उम्मीद में लड़खड़ा ज्यादा रहा है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एक समय लग रहा था कि बाजार सही ट्रैक पर लौट आया है। आज कुछ ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिखाई दे सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी अच्छी खबरें सामने आई हैं।
Bharat Heavy Electricals
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स यानी BHEL ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि उसे तेलंगाना में 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट स्थापित करने के लिए 6700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर 4.40% की गिरावट के साथ 192.93 रुपये पर बंद हुआ था।
Narayana Hrudayalaya
इस हॉस्पिटल कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 2.6% बढ़कर 188 करोड़ रुपये से 192.9 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह, कंपनी की आय 1203.7 करोड़ से बढ़कर 1366.6 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ 1,335 रुपये पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें – Trump Tariff: चीनी बाजार के बिखरने की थी आशंका, लेकिन खाली हो रही भारतीय निवेशकों की जेब!
Gujarat Toolroom
गुजरात टूलरूम अपने निवेशकों को एक शेयर पर 5 बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने इसके लिए 18 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय की है। गुजरात टूलरूम ने अब तक दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं। हालांकि, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 80.33 करोड़ रुपये रहा था। जबकि शुद्ध मुनाफा 6.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। कंपनी का शेयर शुक्रवार को करीब तीन प्रतिशत की उछाल के साथ 12.25 रुपये पर बंद हुआ था।
Glenmark Pharma
इस फार्मा कंपनी ने घाटे से मुनाफे में आने की जानकारी दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि दिसंबर तिमाही में उसने 347.9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 351.3 करोड़ का घाटा हुआ था। ग्लेनमार्क के शेयर शुक्रवार को साढ़े छह प्रतिशत के भारी नुकसान के साथ 1,318.45 रुपये पर बंद हुए थे।
Dilip Buildcon
इस इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 115.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, कंपनी की आय 10% बढ़कर 2,589.7 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 3.34% लुढ़का था। इस समय यह 393.40 रुपये भाव पर मिल रहा है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।