Stock Market News: शेयर बाजार आज उछाल के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी दिनों बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। यहां से देखें तो इस सप्ताह की शुरुआत मार्केट के लिहाज से अच्छी रही है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा की उछाल हासिल कर चुका था। जबकि निफ्टी में करीब 100 अंकों की मजबूती आ गई थी।
ये हैं टॉप गेनर्स
BSE पर बजाज फिनसर्व इस समय टॉप गेनर बना हुआ है। इसने शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे नंबर पर इंडसइंड बैंक है। इसके बाद Zomato और Adani Ports चल रहे हैं। इंडसइंड बैंक के मैनेजमेंट और प्रमोटर्स के बयानों से उसके स्टॉक को मजबूती मिली है। वहीं, रिलायंस और SBI जैसे शेयरों में फिलहाल नरमी बनी हुई है।
यहां से मिला सपोर्ट
अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ था। Nasdaq Composite में 2.61%, S&P 500 में 2.13% और Dow Jones में 1.65% की तेजी आई थी। इससे भी भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला है। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते यूएस मार्केट को भी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसका असर दुनिया के अन्य बाजारों पर भी पड़ा है। ऐसे में अमेरिकी बाजार का वापस ग्रीन जोन में लौटना अच्छे संकेत हैं।
दबाव में आईटी इंडेक्स
आज अधिकांश इंडेक्स ग्रीन जोन में हैं। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.89%, मेटल इंडेक्स में 0.79%, फार्मा इंडेक्स में 1.60% और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.66% की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, आईटी इंडेक्स दबाव में कारोबार कर रहा है। खबर लिखे जाने तक इसमें 0.33% की गिरावट आ गई थी।
बरकरार है यह चिंता
बाजार के लिए विदेशी निवेशकों की बेरुखी अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। विदेशी निवेशक शेयर बाजार से लगातार पैसा निकाल रहे हैं। मार्च के पहले 15 दिनों में ही उन्होंने 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की है। इससे पहले फरवरी में उन्होंने 34,574 करोड़ और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये की बिकवाली को अंजाम दिया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक विदेशी निवेशक खरीदारी पर जोर नहीं देते, भारतीय बाजार का पुरानी वाली स्थिति में लौटना मुश्किल है।