शेयर बाजार आज अच्छी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 855.30 अंकों की मजबूती के साथ 79,408.50 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 273.90 अंक चढ़कर पर 24,125.55 बंद हुआ। इससे पहले के सत्र में भी मार्केट ने बड़ी छलांग लगाई थी। इस तरह बाजार लगातार 2 सत्रों में बड़ी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। आज की तेजी से BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पांच ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया। 20 जनवरी के बाद यह पहला मौका है, जब ऐसा हुआ है।
तेजी के 5 कारण
मार्केट में आज कई वजहों से तेजी आई। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती, बैंकिंग स्टॉक्स में उछाल, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, विदेशी निवेशकों की खरीदारी और टैरिफ पर बीच का रास्ता निकलने की संभावना। रुपया शुरुआती कारोबार में 33 पैसे की मजबूती के साथ 85.05 पर पहुंच गया। बैंकिंग स्टॉक्स में आज उछाल आया, जिससे मार्केट को सपोर्ट मिला और वो भी तेजी दौड़ने लगा। विदेशी निवेशक अब वापस भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। अब तक बिकवाली पर जोर दे रहे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बीते सप्ताह कुल 8,472 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। वहीं, अमेरिकी उप राष्ट्रपति के भारत दौरे से टैरिफ पर बीच का रास्ता निकलने की संभावना बढ़ी है, जिससे बाजार के सेंटीमेंट मजबूत हुए हैं।
ऐसा रहा मार्केट का हाल
आज लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए। निफ्टी ऑटो में जरूर शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट देखी गई, लेकिन बाद में वो भी (2.12%) ग्रीन हो गया। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा में सबसे अधिक तेजी देखी गई। इसके बाद इंडसंड बैंक का नंबर रहा। HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और SBI में भी तेजी दर्ज हुई। हालांकि, भारती एयरटेल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट देखने को मिली।
सतर्क रहें निवेशक
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक स्तर पर अभी अनिश्चितता बनी हुई है, इसलिए निवेशकों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। उनका कहना है कि चीन ने भले ही अमेरिका से बातचीत के संकेत दिए हैं, लेकिन दोनों देशों में विवाद सुलझ जाएगा, इस बारे में पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। लिहाजा, जब तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो जाती, अनिश्चितता बनी रहेगी। इसके साथ ही कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार की चाल निर्धारित करेंगे।
यह भी पढ़ें – Fixed Deposit पर मिलने वाले ब्याज में कमी, बैंक FD इंटरेस्ट रेट में क्यों कर रहे कटौती?