---विज्ञापन---

Stock Market में आज इन 5 शेयरों पर रखें नजर, एक्शन की है पूरी संभावना!

Stocks to Focus: शेयर बाजार के लिए आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है। आज कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। वजह है उनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर सामने आईं खबरें।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 3, 2025 07:54
Share :
Stock Market

Stock Market Update: साल 2025 की शुरुआत शेयर बाजार के लिए अब तक अच्छी रही है। कल मार्केट बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ था। आज बाजार के लिए सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है और आज भी कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। क्योंकि उनकी कंपनियों से बड़ी खबरें सामने आई हैं।

Dmart (Avenue Supermarts)

राधाकिशन दमानी की इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) का बिजनेस अपडेट जारी किया है। कंपनी की स्टैंडअलोन इनकम 17.4% उछाल के साथ 15,565.23 करोड़ रुपये रही है। दूसरी तिमाही में भी कंपनी के नतीजे अच्छे रहे थे। Dmart के शेयर कल उछाल के साथ 3,615.30 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – देश के सबसे अमीर CM कैसे बने Chandrababu Naidu, कहां से होती है कमाई?

RITES

इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी Rites को स्टील अथॉरिटी से ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी कल बाजार बंद होने के बाद दी थी। ऐसे में आज इसका असर उसके स्टॉक पर नजर आ सकता है। Rites के शेयर दो जनवरी के उछाल वाले बाजार में भी गिरावट के साथ 293.50 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

Varun Beverages

पेप्सिको की सबसे बड़ी बॉटलिंग पार्टनर वरुण बेवरेजेज ने बताया है कि उसने अपनी साउथ अफ्रीका की सब्सिडियरी में 413 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वरुण बेवरेजेज के शेयर कल गिरावट के साथ 648 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 32.16% का रिटर्न दिया है।

Balkrishna Paper Mills

बालकृष्ण पेपर मिल्स के बोर्ड ने फंड जुटाने के प्लान को मंजूरी दे दी है। कंपनी 100 करोड़ रुपये से अधिक का फंड जुटाएगी। बालकृष्ण पेपर मिल्स के शेयर के लिए भी कल का दिन अच्छा नहीं रहा। यह नरमी के साथ 25.40 रुपये पर बंद हुआ।

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस के शेयरों ने गुरुवार को ऊंची उड़ान भरी और आज भी उनमें तेजी देखने को मिल सकती है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म Citi ने बजाज फाइनेंस को Buy रेटिंग दी है। फर्म ने इसके लिए 8,150 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है। फिलहाल यह स्टॉक 7,373.60 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

 

ये भी पढ़ें – 2025 में पैसों के साथ मजबूत होगा रिश्ता, अगर इन Tips पर करेंगे अमल

ये भी पढ़ें – 2025 में शुरू करें यह Food Business, लागत कम, प्रॉफिट ज्यादा

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 03, 2025 07:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें