शेयर बाजार आज दबाव में दिखाई दे रहा है। मार्केट की ओपनिंग लाल निशान पर हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी लगातार उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं। जबकि इससे पहले कल यानी 23 अप्रैल को मार्केट उछाल के साथ खुला था और आखिरी तक बढ़त कायम रखने में कामयाब रहा था।
दबाव में एशियाई बाजार
वहीं, दूसरी तरफ जापान के बाजार में हरियाली है। Nikkei 225 इंडेक्स उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स लाल है। ताइवान के TAIEX इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इसी तरह हांगकांग का Hang Seng और चीन का SSE Composite भी गिरावट के साथ खुला है।
बैंक इंडेक्स में हरियाली
निफ्टी बैंक इंडेक्स कल गिरावट के साथ बंद हुआ था और आज कुछ देर के दबाव के बाद यह भी निफ्टी ऑटो, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स की तरह ग्रीन जोन में आ गया। पहलगाम हमले के चलते कल जम्मू एंड कश्मीर बैंक का शेयर 9% से ज्यादा लुढ़क गया था। आज इसमें मजबूती लौट आई है। हालांकि, लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) और इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company) का शेयर अभी भी दबाव में है।
जल्द लौटेगी तेजी
एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार का मौजूदा कमजोर प्रदर्शन घरेलू कारणों के चलते है। अगले एक-दो सत्रों के बाद मार्केट फिर तेज रफ्तार पकड़ सकता है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तनाव अब कम हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी आयात पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ को कम करने के संकेत दिए हैं। यह दुनिया के बाजारों के लिए बड़ी राहत के समान है। यदि यूएस-चीन टैरिफ वॉर में उलझे रहते हैं, तो इसका असर दुनिया के बाकी बाजारों पर भी देखने को मिल सकता है।