---विज्ञापन---

बिजनेस

निवेशकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ बाजार, Sensex में 1000 अंकों की मजबूती

शेयर बाजार पिछले कई महीनों के दबाव से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। आज बाजार में बड़ी उछाल देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले और आखिर वक्त तक ग्रीन लाइन पकड़कर चलते रहे।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 18, 2025 16:10
Stock Market, share market today, Stock Market today,
Photo Credit: Google

स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों के चेहरे पर आज बड़ी सी स्माइल है, क्योंकि लगातार दूसरे सत्र में बाजार उछाल के साथ बंद हुआ है। कल के मुकाबले आज मार्केट में बड़ी उछाल नजर आई है। इससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी शुरुआती कारोबार में ही अच्छी बढ़त हासिल कर चुके थे और कारोबार की समाप्ति तक उन्होंने इस बढ़त को बरकरार रखा।

आज ऐसा रहा हाल

क्लोजिंग बेल बजने पर BSE सेंसेक्स 1131 अंकों की उछाल के साथ 75,301 और NSE निफ्टी 325 अंकों की बढ़त के साथ 22,834 पर बंद हुआ। दोनों एक्सचेंजों पर लिस्टेड अधिकांश शेयर आज ग्रीन लाइन पर कारोबार करते नजर आए। निफ्टी बैंक इंडेक्स में आज अच्छी बढ़त देखने को मिली। इंडसइंड बैंक के शेयर भी आज मजबूती के साथ बंद हुए। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंडसइंड बैंक के बारे में जताई जा रही आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और उसकी वित्तीय सेहत स्थिर है। RBI के इस बयान ने इंडसइंड बैंक के निवेशकों को राहत पहुंचाई, जिसका असर उसके शेयर पर नजर आया।

---विज्ञापन---

ये स्टॉक्स चमके

इसी तरह, निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स, निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स भी उछाल हासिल करने में कामयाब रहे। BSE की बात करें, तो सबसे ज्यादा तेजी से भागने वाले शेयरों में Zomato पहले स्थान पर रहा। इस फूड डिलीवरी कंपनी का स्टॉक 7% से अधिक चढ़कर बंद हुआ है। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स का नंबर रहा। वहीं, Bajaj Finserv के शेयर में गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने बजाज Allianz जनरल इंश्योरेंस और बजाज Allianz लाइफ इंश्योरेंस में Allianz SE की 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है। बाजार को कंपनी का यह फैसला पसंद नहीं आया है।

किस वजह से आई तेजी?

मार्केट में आज आई शानदार तेजी की 2 प्रमुख वजह रहीं। पहली, अमेरिकी बाजार में उछाल और दूसरी, चीन में राहत पैकेज की बढ़ती उम्मीद। 17 मार्च को यूएस मार्केट में तेजी आई थी, इससे भारतीय बाजार को बूस्ट मिला और सेंसेक्स-निफ्टी भी तेजी हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं, चीनी सरकार बाजार को बूस्ट देने के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है। इससे खासतौर पर स्टील सहित कुछ सेक्टर्स को लाभ मिल सकता है। इस उम्मीद में मेटल इंडेक्स में 2% से अधिक की मजबूती आई और उससे बाजार को समर्थन मिला।

---विज्ञापन---

अब आगे क्या?

शेयर बाजार का लगातार दो सत्रों में अच्छी बढ़त हासिल करना उसके मजबूत होने का संकेत देता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट रिकवरी मोड में आ चुका है। हालांकि, इसमें आगे भी उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी। क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप का अपनी टैरिफ नीतियों को लेकर ज्यादा वक्त तक खामोश रहना मुश्किल है। उनके अनुसार, फिलहाल यह कहना कि बाजार का बुरा दौर खत्म हो गया है जल्दबाजी होगा। लेकिन इतना जरूर है कि मार्केट ने उससे बाहर निकलने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें – Bitcoin की कीमत में बड़ी गिरावट की चेतावनी, 20,000 डॉलर तक टूट सकता है दाम!

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 18, 2025 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें