---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: तनाव बरकरार, फिर बाजार में कैसे लौटी बहार? जानें मार्केट में उछाल के 3 बड़े कारण

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर माना जा रहा था कि आज भी शेयर बाजार गिरावट का सामना कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज उछाल के साथ खुले और कारोबार की समाप्ति तक बढ़त बरकरार रखने में कामयाब रहे।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 28, 2025 15:52
share market, stock market news, how to gain profit from share market, share market news,
Photo Credit: Google

शेयर बाजार आज उछाल के साथ बंद हुआ। इस तरह, पिछले तीन सत्रों के दबाव से मार्केट बाहर निकल गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले को लेकर बढ़ रहे तनाव के चलते बाजार में गिरावट आई थी। तनाव अब भी बरकरार है, लेकिन निवेशकों को विश्वास है कि युद्ध जैसे हालात निर्मित नहीं होंगे। इस वजह से उन्होंने वापस खरीदारी पर जोर दिया और मार्केट की स्पीड बढ़ती चल गई। इसके अलावा, तीन अन्य कारण और रहे, जिनकी वजह से सेंसेक्स-निफ्टी उछाल हासिल कर पाए।

आज इतनी आई मजबूती

कारोबार की समाप्ति पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,005.84 अंकों की मजबूती के साथ 80,218.37 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 289.15 चढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ है। लगभग सभी इंडेक्स आज ग्रीन लाइन पर कारोबार करते नजर आए। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में देखने को मिला। इसके बाद सन फार्मा, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, SBI और एक्सिस बैंक आदि का नंबर रहा। गिरावट वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, TCS, बजाज फाइनेंस और नेस्ले आदि शामिल रहे।

---विज्ञापन---

रिलायंस ने दिया सपोर्ट

बाजार को बूस्ट देने वाले अन्य कारणों की बात करें, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दरअसल, रिलायंस के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। मार्च तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम 2.61 लाख करोड़ रुपये रही, जो कि पिछली तिमाही में 2.4 लाख करोड़ रुपये थी। जबकि कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 19407 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार के अनुमान से अधिक है। इससे कंपनी का शेयर मजबूती से ऊपर चढ़ा और उसने बाजार को भी सपोर्ट दिया।

दूसरे बाजारों से बदला मूड

वैश्विक स्तर पर मिले पॉजिटिव संकेतों ने भी भारतीय मार्केट को मजबूती प्रदान की है। एशियाई मार्केट में जापान का Nikkei 225, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, हांगकांग का हैंग सेंग और ताइवान का TAIEX मजबूती के साथ कारोबार करते दिखाई दिए। हालांकि, चीन के SSE Composite में जरूर गिरावट आई। इससे पहले, अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुआ था। प्रमुख यूएस इंडेक्स Nasdaq Composite में 1.26%, s&p 500 में 0.74% और Dow Jones में 0.050% की बढ़त दर्ज हुई।

---विज्ञापन---

विदेशी निवेश से बढ़ा उत्साह

विदेशी निवेशकों की खरीदारी को लेकर सामने आ रहे आंकड़े भी बाजार के आज के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार हैं। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2952 करोड़ रुपये की खरीदारी की। पिछले सप्ताह कुल विदेशी निवेश लगभग 17,425 करोड़ के आसपास रहा। अमेरिकी बाजार में अस्थिरता, इकोनॉमी के कमजोर पड़ने के अनुमान और डॉलर में आ रही गिरावट के चलते विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में लौट रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Tariff War में फंसी चीनी कंपनियों को आई भारत की याद, दोनों को इस तरह होगा फायदा!

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 28, 2025 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें