शेयर बाजार आज बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। मार्केट खुलते के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी पूरी तरह लाल हो गए थे। शुरू से लेकर अंत तक एक भी ऐसा मौका नहीं आया, जब बाजार ट्रैक पर लौटता दिखाई दिया। कारोबार की समाप्ति पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 2226.79 अंक गिरकर 73,137.90 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 742.85 अंकों की नरमी के साथ 22,161.60 पर बंद हुआ। मार्केट की शुरुआती गिरावट में ही निवेशकों के 19 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए थे।
ऐसा रहा बाजार का हाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते शेयर बाजार में सुनामी आई है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2% ऑटो इंडेक्स 3%, फार्मा इंडेक्स 2% और निफ्टी मेटल इंडेक्स 6% से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। BSE पर लिस्टेड अधिकांश कंपनियों के शेयर आज पूरी तरह लाल रहे। रिलायंस, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक और एक्सिस बैंक जैसे हैवीवेट शेयर भी खुद को आज की गिरावट में गिरने से नहीं रोक पाए।
यूरोप में भी हाहाकार
आज एशियाई बाजारों के साथ-साथ यूरोप के बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। STOXX Europe 600 खुलते ही छह प्रतिशत लुढ़क गया। इसी तरह, जर्मनी का DAX इंडेक्स भी 5.80% की गिरावट के साथ खुला है। दरअसल, अमेरिका ने यूरोप भी टैरिफ लगाया है, जिससे उसके रिश्ते पिछली सरकार में अच्छे रहे हैं। इस वजह से वहां भी घबराहट है। उधर, ट्रंप टैरिफ का चीन ने 34% टैरिफ से जवाब दिया है और अब कई दूसरे देश भी ऐसा कर सकते हैं। इस वजह से बाजार में आगे भी नरमी की आशंका बनी हुई है।
कैसा रहेगा आगे हाल?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले कुछ दिन बाजार के लिए उतार-चढ़ाव वाले रह सकते हैं। आज की बड़ी गिरावट से बाहर निकलने में उसे समय लगेगा, लेकिन वापसी होगी यह निश्चित है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब भारतीय बाजार बड़ी गिरावट का सामना कर रहा है। पिछले साल जून में लोकसभा चुनाव के परिणाम वाले दिन भी मार्केट ने बड़ी डुबकी लगाई थी। सेंसेक्स 6094 अंक नीचे आ गया था, मगर जल्द ही वह इस गिरावट की कहानी को पीछे छोड़ने में कामयाब रहा। इसलिए निवेशकों को धैर्य बनाए रखना चाहिए।
गिरावट खरीदारी का मौका?
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार के मौजूदा हाल और अनिश्चितता को लेकर किसी बड़े निवेश से बचना चाहिए। हालांकि, थोड़ा-बहुत पैसा ऐसे स्टॉक्स में लगाया जा सकता है, जिनके फंडामेंटल मजबूत बने हुए हैं। पेनी स्टॉक्स से इस समय दूरी में ही समझदारी है। पेनी स्टॉक्स भले ही एक ही झटके में बड़ा पैसा बनाने के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन इसमें नुकसान की आशंका काफी ज्यादा रहती है। लिहाजा, मौजूदा माहौल में ऐसे शेयरों में निवेश से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें – सोने की कीमतें अब चढ़ेंगी या घटेंगी, चीन के जवाबी टैरिफ से क्या होगा असर?