---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market में गिरावट की वजह बने Donald Trump, अब डिफेंस शेयरों में उछाल का कारण बनेंगे!

Defense Stocks India: डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर के बाजारों में नरमी की वजह बने हैं। अब उन्हीं की वजह से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में उछाल की संभावना भी बन गई है। इससे कुछ भारतीय कंपनियों को भी फायदे की उम्मीद है

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 15, 2025 16:58
Donald Trump
Donald Trump

Stock Market News: शेयर बाजार पिछले साल सितंबर में उड़ान भर रहा था। फिर कुछ ऐसा हुआ कि पूरी तस्वीर ही बदल गई। सेंसेक्स और निफ्टी बीते 5 महीनों से ज्यादा समय से दबाव का सामना कर रहे हैं। इस गिरावट के चलते हाई वैल्यूएशन वाले शेयर भी काफी नीचे आ गए हैं। ऐसे में जहां उनमें पैसा लगाने वालों का पोर्टफोलियो हल्का हुआ है। वहीं, निवेश का मौका तलाश रहे लोगों को महंगे शेयरों में सस्ते में खरीदने का मौका मिल गया है।

डोनाल्ड ट्रंप हैं जिम्मेदार

बाजार में गिरावट की प्रमुख वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिलहाल जिस तरह का माहौल है, उसे देखते हुए बाजार को लेकर अभी सटीक भविष्यवाणी करने की स्थिति में कोई नहीं है। इस बीच, एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिफेंस सेक्टर से जुड़े कुछ स्टॉक्स में भविष्य में मजबूती आ सकती है। इसकी वजह भी डोनाल्ड ट्रंप की वजह से उत्पन्न हो रहे हालात हैं।

---विज्ञापन---

क्यों हैं तेजी के आसार?

दरअसल, रूस और यूक्रेन की मौजूदा स्थिति पर अमेरिकी राष्ट्रपति के रुख के मद्देनजर यूरोपीय देशों ने ‘री-आर्म’ प्लान का ऐलान किया है। इसके तहत 800 अरब यूरो का पैकेज जारी किया जाएगा और हथियार जुटाकर यूक्रेन की मदद की जाएगी। इससे एक तरफ जहां रूस-यूक्रेन युद्ध के जल्द खत्म होने की संभावना कम हो गई है। वहीं, रक्षा खरीद में तेजी देखने को मिल सकती है। इस स्थिति का फायदा कई भारतीय कंपनियों को भी मिल सकता है। चलिए ऐसी कंपनियों पर एक नजर डालते हैं।

Solar Industries India

गोला-बारूद और विस्फोटक बनाने वाली कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड एक बड़ा नाम बन गई है। कंपनी की ऑर्डर बुक करीब 13,000 करोड़ रुपये की है, जिसमें लगभग आधी हिस्सेदारी निर्यात की है। कंपनी को हाल ही में Pinaka रॉकेट सिस्टम और Bhargavastra काउंटर ड्रोन सिस्टम का ऑर्डर मिला है। एनालिस्ट का मानना है कि सैन्य खर्च में बढ़ोतरी का फायदा इस कंपनी को मिल सकता है और आगामी तिमाहियों में इसके राजस्व में वृद्धि हो सकती है। फिलहाल कंपनी का शेयर 10,065 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

---विज्ञापन---

PTC Industries

पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड डिफेंस सेक्टर की लीडिंग कंपनी है। PTC पहले से ही यूरोपीय कंपनियों के लिए ऑर्डर पूरे करती रही है। ऐसे में यूरोप के ‘री-आर्म’ प्लान का फायदा इसे मिल सकता है। एयरबस, रोल्स रॉयस और प्रैट एंड व्हिटनी के साथ साझेदारी इसकी वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करती है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक मजबूती के साथ आगे बढ़ सकता है। इसका मौजूदा भाव 12,119.90 रुपये है।

Azad Engineering

आजाद इंजीनियरिंग ने एक वर्ष के भीतर अपनी ऑर्डर बुक में 1700 करोड़ रुपये से 6,500 करोड़ रुपये तक की जबरदस्त उछाल देखी है। हालांकि इस वृद्धि का अधिकांश हिस्सा बिजली तथा तेल एवं गैस क्षेत्रों से आता है, लेकिन कंपनी रक्षा क्षेत्र में भी अपना विस्तार कर रही है। कंपनी ने डिफेंस सेक्टर में रोल्स रॉयस के साथ महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त किए हैं। ICICI सिक्योरिटीज को कंपनी के राजस्व में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है। इसका शेयर इस समय 1,275 रुपये के भाव पर उपलब्ध है।

Dynamatic Technologies

डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड डिफेंस और एयरोस्पेस दोनों क्षेत्रों में आक्रामक रूप से विस्तार कर रही है। जर्मनी में कंपनी की फाउंड्री आइसेनवेर्क एर्ला जीएमबीएच यूरोपीय बाजारों के लिए आर्टिलरी सप्लाई कर सकती है। कंपनी ने एयरबस, डसॉल्ट, बेल और ड्यूश के साथ अपनी साझेदारी को भी मजबूत किया है। कंपनी का शेयर इस समय 6,001 रुपये के भाव पर मिल रहा है, जिसके आने वाले समय में 9,330 रुपये तक पहुंच सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 15, 2025 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें