---विज्ञापन---

बिजनेस

खुलते ही क्रैश हुआ Stock Market, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, 700 अंकों से अधिक लुढ़का

Stock Market News: शेयर बाजार आज फिर बड़ी गिरावट के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 अंकों से अधिक नीचे पहुंच गए हैं। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ था।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 24, 2025 10:35
Stock Market Crash

Stock Market Update: शेयर बाजार एक बार फिर बिखर गया है। इस सप्ताह की शुरुआत बाजार के लिए अच्छी नहीं रही है। मार्केट खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी लुढ़क गए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज कर चुके हैं। वैसे, इसकी आशंका पहले से ही जताई जा रही थी कि सोमवार को मार्केट लाल रंग के साथ शुरुआत कर सकता है।

---विज्ञापन---

पहले ही मिल गए थे संकेत

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ही यह संकेत मिल गए थे कि सोमवार को मार्केट दबाव में रह सकता है। दरअसल, शुक्रवार को निफ्टी 22800 के अहम स्तर से नीचे चला गया था। यह आशंका पहले से ही जताई जा रही थी कि अगर निफ्टी इस लेवल से नीचे आ जाता है, तो गिरावट और चौड़ी हो सकती है। इसके अलावा, शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट में भी गिरावट दर्ज हुई थी। इस वजह से भारतीय मार्केट के दबाव में रहने की आशंका थी, जो सही साबित हुई है।

आगे क्या संभावना?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली और ट्रंप टैरिफ से संबंधित वैश्विक अनिश्चितताओं से जूझ रहा है। चीनी स्टॉक मार्केट में तेज उछाल एक और निकट भविष्य की चुनौती है। उनका कहना है कि विदेशी निवेशक कुछ और समय तक भारत में बिकवाली और चीन में खरीदारी पर केंद्रित रह सकते हैं, क्योंकि चाइनीज स्टॉक आकर्षक बने हुए हैं। वहीं, अमेरिका में महंगाई की चिंता बढ़ सकती है और इसके मद्देनजर यूएस फेड रिजर्व नीतिगत ब्याज दरों में उम्मीद अनुरूप कटौती से बच सकता है। इस वजह से भी मार्केट में दबाव बना रह सकता है।

---विज्ञापन---

खबर अपडेट हो रही है…

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 24, 2025 09:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें