---विज्ञापन---

Stock Market: इन 5 कंपनियों के शेयर बन सकते हैं रॉकेट, हाथ लगे बड़े ऑर्डर

Stocks to Watch: शेयर मार्केट में लिस्टेड कुछ ऐसी कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है, जिनकी ऑर्डर बुक में मजबूती वाली खबरें सामने आई हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 10, 2025 07:53
Share :
Stock Market

Stock Market Update: शेयर बाजार पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती की घोषणा के बाद बैंकिंग स्टॉक्स पूरी तरह लाल हो गए और दबाव में चल रहा बाजार और भी दबाव में आ गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। आज मार्केट में कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं, जिनसे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।

Bharat Electronics Ltd

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसे कुल 962 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसमें भारतीय नौसेना को इलेक्ट्रो-ऑप्टिक फायर कंट्रोल सिस्टम (EOFCS) की सप्लाई का ऑर्डर भी शामिल है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.88% के नुकसान के साथ 277.30 रुपये पर बंद हुआ था।

---विज्ञापन---

Hitachi Energy India

हिताची एनर्जी इंडिया को भादला III (राजस्थान) से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर तक रिन्युएबल एनर्जी को ट्रांसमिट करने से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है। कंपनी के शेयर शुक्रवार के गिरावट वाले बाजार में भी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे थे। फिलहाल यह शेयर 12,312 रुपये के भाव पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें – मिडिल क्लास को एक और राहत की तैयारी, 10 दिन बाद हो सकती है ये बड़ी घोषणा!

---विज्ञापन---

Ircon International

रेलवे से जुड़ी इस कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत हुई है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे सेंट्रल रेलवे की तरफ से ‘कवच’ सिस्टम से जुड़ा 194.45 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर 1% से अधिक की गिरावट के साथ 188.86 रुपये पर बंद हुआ था।

VA Tech Wabag

इस वॉटर ट्रीटमेंट कंपनी के हाथ भी बड़ा ऑर्डर लगा है। कंपनी को सऊदी अरब के रियाद में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए एक ऑर्डर मिला है, जिसकी वैल्यू 3251 करोड़ रुपये है। पिछले साल भी कंपनी को ऐसा ही एक बड़ा ऑर्डर मिला था। मजबूत ऑर्डर बुक की इस खबर से कंपनी के शेयर आज दौड़ सकते हैं, जो शुक्रवार को गिरावट के साथ 1,392.20 रुपये पर बंद हुए थे।

Bharat Heavy Electricals

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL को महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड से कोराडी थर्मल पावर स्टेशन से जुड़ा एक ऑर्डर मिला है, जिसकी वैल्यू 8000 करोड़ है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को भले ही गिरावट के साथ 202.41 रुपये पर बंद हुए थे, लेकिन इस बड़े ऑर्डर की खबर से आज उनमें एक्शन दिखाई दे सकता है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 10, 2025 07:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें