---विज्ञापन---

Special FD: जनरल कैटेगरी के निवेशकों के साथ सीनियर सिटीजन भी होंगे खुश! SBI ऊंची ब्याज दरों के साथ लाया खास एफडी

Special FD: अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी के बाद, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उच्च ब्याज दरों के साथ एक नई विशेष एफडी योजना की घोषणा की। यह योजना सामान्य श्रेणी के निवेशकों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी उपलब्ध है। हालांकि, यह एक सीमित अवधि का ऑफर है […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 17, 2023 15:39
Share :
SBI Recruitment 2023
SBI Recruitment 2023

Special FD: अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी के बाद, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उच्च ब्याज दरों के साथ एक नई विशेष एफडी योजना की घोषणा की। यह योजना सामान्य श्रेणी के निवेशकों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी उपलब्ध है। हालांकि, यह एक सीमित अवधि का ऑफर है जो अगले महीने समाप्त हो जाएगा।

एसबीआई की नई एफडी योजना ‘Amrit Kalash Deposit’

आकर्षक ब्याज दरों, 400 दिनों के कार्यकाल और बहुत कुछ फायदों के साथ घरेलू और एनआरआई ग्राहकों के लिए ‘अमृत कलश डिपॉजिट’ पेश किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएसेंसेक्स, निफ्टी फ्लैट और ग्रीन निशान पर हुए बंद, टेक महिंद्रा के आईटी शेयरों में उछाल, बैंक रहे पीछे

योजना के बारे में

भारतीय स्टेट बैंक की नई 400 दिनों की अवधि की एफडी घरेलू और एनआरआई दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह नई जमा योजना 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक वैध है। अमृत कलश डिपॉजिट, जो वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत और अन्य को 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगी।

---विज्ञापन---

नई फिक्स्ड डिपॉजिट योजना 400 दिनों की अवधि के लिए है। जमा परिपक्वता पर पेमेंट की जाएगी। टीडीएस आयकर अधिनियम के अनुसार लागू दर होगी। नए अमृत कलश डिपॉजिट पर समय से पहले और कर्ज की सुविधा भी मिलेगी।

और पढ़िएपेट्रोल और डीजल के जारी हुए नए दाम, जानें- आज का लेटेस्ट रेट

SBI ने एफडी दरों में बढ़ोतरी की

एसबीआई ने ₹2 करोड़ से कम की खुदरा घरेलू फिक्स्ड डिपॉजिट पर कुछ निश्चित अवधि के लिए ब्याज दर में वृद्धि की है। 1 साल से 2 साल से कम की अवधि के लिए आम जनता के लिए ब्याज दर 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 6.80 फीसदी कर दी गई है। 2 साल से 3 साल से कम की अवधि के लिए आम जनता के लिए ब्याज दर 25 बीपीएस बढ़ाकर 6.75 फीसदी से 7 फीसदी कर दी गई है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 17, 2023 01:12 PM
संबंधित खबरें