---विज्ञापन---

Share Market Update: सेंसेक्स, निफ्टी फ्लैट और ग्रीन निशान पर हुए बंद, टेक महिंद्रा के आईटी शेयरों में उछाल, बैंक रहे पीछे

Share Market Update: भारतीय सूचकांक गुरुवार को बढ़त के साथ खुले। जहां सेंसेक्स लगभग 400 अंक बढ़कर 61,682.25 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, वहीं दिन के कारोबार में निफ्टी 18.1K को पार कर गया। मार्केट के बंद होने पर, गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 44.42 अंक ऊपर 61,319.51 पर और निफ्टी 50 20 अंक ऊपर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 17, 2023 10:50
Share :
Share Market Update

Share Market Update: भारतीय सूचकांक गुरुवार को बढ़त के साथ खुले। जहां सेंसेक्स लगभग 400 अंक बढ़कर 61,682.25 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, वहीं दिन के कारोबार में निफ्टी 18.1K को पार कर गया। मार्केट के बंद होने पर, गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 44.42 अंक ऊपर 61,319.51 पर और निफ्टी 50 20 अंक ऊपर 18,035.85 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

  • टेक महिंद्रा: 5.58 फीसदी
  • नेस्ले इंडस्ट्रीज़: 1.64 प्रतिशत
  • टाटा स्टील: 1.50 फीसदी
  • एनटीपीसी: 1.06 फीसदी
  • टीसीएस: 1.00 फीसदी
  • एशियन पेंट्स: 0.65 फीसदी

और पढ़िए –SBI RD Rate Increased: ग्राहकों के लिए खुशखबरी! RD पर अब बढ़ा ब्याज, जानिए FD की नई दर

---विज्ञापन---

सेंसेक्स टॉप लूजर

  • एमएंडएम: -0.92 फीसदी
  • बजाज फाइनेंस: -0.86 फीसदी
  • एचयूएल: -0.83 फीसदी
  • एक्सिस बैंक: -0.78 फीसदी
  • मारुति सुजुकी: -0.50 फीसदी

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • ओएनजीसी: 5.69 फीसदी
  • टेक महिंद्रा: 5.24 फीसदी
  • अपोलो अस्पताल: 3.39 प्रतिशत
  • डिविसलैब: 1.91 प्रतिशत
  • नेस्ले इंडस्ट्रीज़: 1.72 प्रतिशत
  • अडानी पोर्ट्स: 1.57 फीसदी
  • टाटा स्टील: 1.54 फीसदी

निफ्टी के टॉप लूजर

  • बीपीसीएल: -1.65 फीसदी
  • बजाज फाइनेंस: -1.08 फीसदी
  • एमएंडएम: -0.96 फीसदी
  • आयशर मोटर्स: -0.90 फीसदी
  • एचयूएल: -0.81 फीसदी
  • टाटा मोटर्स: -0.74 फीसदी
  • एक्सिस बैंक: -0.66 फीसदी

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 16, 2023 06:10 PM
संबंधित खबरें