---विज्ञापन---

रॉकेट बना ये शेयर, तोड़ रहा कमाई के रिकॉर्ड, मौका हाथ से ना जानें दें

Share to Buy: इस शेयर ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए सभी को हैरान कर दिया है। शॉर्ट टर्म के लिए इस पर दांव लगाया जा सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 14, 2023 13:13
Share :
Zomato, Zomato Stock Price, Zomato share Price, Zomato share outlook,
Photo Credit: Google

Zomato Share: शेयर मार्केट पिछले कई दिन से लाल निशान के साथ शुरु हो रहा है। लेकिन एक शेयर लगातार रॉकेट के जैसे ऊपर जाता जा रहा है। हम बात कर रहे हैं जोमैटो की। पिछले कई समय से जोमैटो का शेयर (Zomato Share) अपने इश्यू प्राइज से भी नीचे ट्रेड करता रहा, लेकिन 6 महीने के अंदर 106 फीसदी की ग्रोथ इसके अंदर देखी गई है। शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयर को आप देख सकते हैं। चलिए बताते हैं कि स्टॉप लॉस के साथ टारगेट प्राइस क्या हो सकता है।

यह भी पढ़ें- India vs China: चीन के दिन गए, अब भारत का बजेगा विश्व इकॉनमी में डंका, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

लगातार मजबूत हो रहा है शेयर

कल शेयर की बात करें तो 1.23 फीसदी के साथ शेयर बंद हुआ। आखिरी प्राइज 111.20 रुपए रहा। आईपीओ की बात करें तो 116 रुपए पर शेयर लिस्ट हुआ था। इश्यू प्राइज 76 रुपए था। यानी 40 रुपए का प्रीमियम रहा था। लेकिन इसके बाद से ही लगातार शेयर टूटता रहा और 44.35 के लोएस्ट प्राइज पर आ गया। लेकिन अब पिछले 6 महीने में शानदार ग्रोथ दिखाई है।

---विज्ञापन---

एक्सपर्ट की राय है ये  

वहीं एक्सपर्ट की बात करें तो 160 तक इस शेयर के जाने की बात कर रहे हैं। अभी तक इसका उच्चतम लेवल 153 का रहा है। यानी अगर ये 160 पर चला जाता है तो अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा। इसे शॉर्ट टर्म यानी 6 महीने के लिए खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- दुकानदार MRP से ज्यादा पैसे ले तो क्या करें? जान लें अपने अधिकार

आखिर ग्रोथ के पीछे की वजह क्या है?

इसके पीछे की वजह जोमैटो की पॉलिसी को बताया जा रहा है। पिछले कई महीनों में जोमैटो ने अपने काम को स्मूथ बनाया है। साथ में लिस्टेड के मामले में अकेला ही ऑनलाइन कंपनी है। इसका भी फायदा कंपनी को मिल रहा है।

---विज्ञापन---

(मार्केट में पैसा लगाना रिस्क से भरा है, इसलिए अपनी समझ और जानकारी के अनुसार ही पैसा लगाएं। किसी भी लॉस की स्थिति में संस्थान की जिम्मेदारी नहीं होगी, दी हुई जानकारी कई आर्टिकल के जरिए सामने रखी है)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 14, 2023 01:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें