TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Stock Market Opening: एक दिन की तेजी के बाद फिर लुढ़का शेयर बाजार, आज के टॉप गेनर हिन्डाल्को तो अदानी इंटरप्राइजेज पर दवाब

Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच एक दिन की तेजी के बाद आज एकबार फिर भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में नरमी देखी जा रही है। आज सेंसेक्स में 82 और निफ्टी में 42 अंकों की गिरावट के […]

Share Market Update
Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच एक दिन की तेजी के बाद आज एकबार फिर भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में नरमी देखी जा रही है। आज सेंसेक्स में 82 और निफ्टी में 42 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार (9 February 2023) आज भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्‍स (Sensex) 82 अंकों की गिरावट के साथ 60,581 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 42 अंकों की बढ़त के साथ 17,829 के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार (8 February 2023) को भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की गिरावट थमती दिखी। सेंसेक्‍स 378 अंकों की तेजी के साथ 60,664 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 150 अंकों की उछाल के साथ 17,872 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को आईटी, मेटल, फार्मा, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल के साथ ही ऑटो शेयरों तेजी दर्ज की गई। और पढ़िए – सोना उछला, चांदी चमकी, जानें 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

बाजार का आज का हाल

आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 1,609 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें करीब 808 शेयर तेजी, 677 गिरावट तो 124 कंपनियों के शेयर के दाम स्थिर होकर खुले। जबकि 27 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 34 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो हिन्डाल्को, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ, लार्सन, देवी लैब समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है। - वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो अदानी इंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, टेक महिन्द्रा समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया

इस पहले कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज गुरुवार को भी विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की कमजोरी के साथ 82.58 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन बुधवार को डॉंलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 82.49 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। और पढ़िए – पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव, जानें अपने शहर में रेट

इस महीने शेयर बाजार का हाल

बुधवार (8 February 2023): सेंसेक्स 378 अंकों की तेजी के साथ 60,664 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 150 अंकों की उछाल के साथ 17,872 अंक पर बंद हुआ था। मंगलवार (7 February 2023): सेंसेक्स 220 अंकों की गिरावट के साथ 60,286 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 50 अंकों की नरमी के साथ 17,718 अंक पर बंद हुआ था। सोमवार (6 February 2023): सेंसेक्स 343 अंकों की गिरावट के साथ 60,506 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 90 अंकों की नरमी के साथ 17,764 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार (3 February 2023): सेंसेक्स 909 अंकों की उछाल के साथ 60,841 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 243 अंकों की बढ़त के साथ 17,854 अंक पर बंद हुआ था। गुरुवार (2 February 2023): सेंसेक्स 224 अंकों की उछाल के साथ 59,932 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 6 अंक गिरकर 17,610 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार (1 February 2023): सेंसेक्स 158 अंकों की उछाल के साथ 59,708 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 46 अंक गिरकर 17,616 अंक पर बंद हुआ था। और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Topics: