Stock Market News: शेयर बाजार से निवेशक जिस अच्छी खबर की आस लगाये बैठे थे, वो उन्हें कल मिल गई। सेंसेक्स और निफ्टी बड़े दिनों के बाद कल पूरी तरह से हरे दिखाई दिए। आज यानी मंगलवार को भी बाजार के उसी राह पर चलने की संभावना है। इस बीच, कुछ कंपनियों की कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी खबरें सामने आई हैं, जिसका असर उनके शेयरों पर दिखाई दे सकता है।
Adani Enterprises
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं। कंपनी ने एक बड़ी डील की जानकारी दी है। अडानी एंटरप्राइजेज ने बताया है कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली अडानी डिफेंस सिस्टम एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने एयर वर्क्स इंडिया में 85% शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है। एयर वर्क्स एयरक्राफ्ट से रखरखाव से जुड़ी कंपनी है। इस खबर का असर आज अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक्स पर नजर आ सकता है। कल कंपनी के शेयर उछाल के साथ 2,346 रुपये पर बंद हुए थे।
Bharat Forge
भारत फोर्ज ने बताया है कि वह अपनी सब्सिडियरी कंपनी Bharat Forge America Inc में 549 करोड़ निवेश करने वाली है। कंपनी के शेयर कल करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 1,295.40 रुपये पर बंद हुए थे। यह शेयर इस साल अब तक अपने निवेशकों को 3.84% का रिटर्न दे चुका है।
यह भी पढ़ें – कौन हैं Sriram Krishnan, जिन पर Trump ने जताया भरोसा, Elon Musk से क्या है कनेक्शन?
Nava Limited
नावा लिमिटेड से एक बड़ी खबर सामने आई है। मेटल, एनर्जी और माइनिंग सहित कई कार्यों से जुड़ी यह कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी अपने शेयरों को दो भागों में बांटेगी। सोमवार को कंपनी के शेयर करीब 1% नुकसान के साथ 984.90 रुपये पर बंद हुए थे।
Symphony Ltd
सिम्फनी ने सहायक कंपनी के साथ लोन समझौते के लिए दूसरे एग्रीमेंट की जानकारी दी है। कल के तेजी वाले बाजार में भी कंपनी के शेयरों ने बड़ी गिरावट का सामना किया। 1,281 रुपये के भाव पर मिल रहा यह शेयर इस साल अब तक अपने निवेशकों को 45.76% का रिटर्न दे चुका है, जो अच्छे की कैटेगरी में आता है।
TVS Motor
दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी टीवी एस मोटर्स ने बताया है कि उसने DriveX में 39.11% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसी के साथ इस कंपनी में TVS की हिस्सेदारी बढ़कर 87.38% हो गई है। कल TVS मोटर्स के शेयरों में लाली देखने को मिली। हालांकि. 2,380 रुपये के भाव वाला यह शेयर इस साल अब तक 17.88% का रिटर्न दे चुका है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।