Share Market: भारत का शेयर मार्केट पिछले कुछ महीनो से ऊपर-नीचे चल रहा है। हफ्ते में 3 दिन बिकवाली होती नजर आती है, तो वहीं आखिर के 2 दिन निवेशक खरीदारी में रुचि दिखाते हैं। ऐसी स्थिति अमूमन तब देखी जाती है जब वैश्विक स्तर पर टेंशन बनी हो, क्योंकि निवेशकों में भरोसा कम रहता है। वो लगातार खरीदारी और बिकवाली करते रहते हैं। अब आने वाला सोमवार शेयर मार्केट का भविष्य तय करेगा कि इस महीने किस तरीके से निवेशकों को फायदा या फिर नुकसान होने वाला है।
यह भी पढ़ें- SBI के साथ हुआ खेल! 2600 करोड़ का लग गया झटका
आ गया है फेस्टिव महीना
जैसा आप जानते हैं नवंबर यानि भारत के त्यौहार का महीना। दिवाली के साथ भाई दूज, धनतेरस जैसे बड़े त्यौहार होते हैं। यानी कह सकते हैं एक हफ्ता पूरा पैक होता है। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद रहती है कि मां लक्ष्मी की पूजा के साथ उनके ऊपर भी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बरस जाए। अब शनिवार यानी आज बैंकों के साथ ऑटो सेक्टर में भी क्वार्टर 2 के रिजल्ट सामने आए हैं, जो मिले-जुले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अंबानी देंगे ग्राहकों को सौगात, 6G भी मिलेगा सस्ता!
सोमवार को ऐसी हो सकती है स्थिति
अगर सोमवार को भी बिकवाली नजर आई तो समझ लीजिएगा ये महीना भी शेयर मार्केट के लिए ऊपर नीचे होने वाला है। वहीं अगर खरीदारी का माहौल दिखाई दिया तो फिर इस महीने में निवेशकों की चांदी होना तय है। हालांकि एक्सपर्ट बता रहे हैं कि 16,000 का आंकड़ा एक बार फिर से शेयर मार्केट छू सकता है। बशर्ते वैश्विक मार्केट में टेंशन कम हो और भारतीय निवेशक बिकवाली से ज्यादा खरीदारी पर जोर दिखाएं। पिछले दो दिन की बात करें तो मार्केट ने अच्छा कमबैक दिखाया है। लगभग सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए थे। इससे निवेशकों के अंदर एक अलग उत्साह नजर आ रहा है।