---विज्ञापन---

Share Market LIVE: शुरुआती बढ़त के बाद बाजार 120 अंक गिरा, लाल निशान पर सभी बड़े स्टॉक्स

Share Market LIVE: शेयर मार्केट ने दिन की शुरूआत शानदार की है। 45 अंको की बढ़त देखने को मिल रही है। आज फिर खरीदारी देखने को मिल सकती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 18, 2023 09:32
Share :
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today, Share Market News,
Photo Credit: Google

Share Market LIVE: शेयर बाजार की शुरुआत एक बार फिर शानदार रही है। कल हरा रंग स्टॉक्स में ज्यादा नजर आ रहा था। लेकिन आज हल्के लाल कलर ने जगह ले ली है। यानी एक बार फिर से बिकवाली का माहौल आज पूरे दिन देखने को मिल सकता है। इसी बीच शुरूआती बढ़त के बाद 120 अंक बाजार गिर गया। कल जहां बाजार 300 अंक के साथ बंद रहा था, वहां से आगे इसकी शुरूआत हुई है। आज कई कंपनियों के Q2 के नतीजे आने वाले हैं। इसलिए उम्मीद निवेशकर लगा कर बैठे हैं।

बाजार के लिए कई अहम बातें

आज शेयर मार्केट में कई शेयर के लिए अहम दिन साबित हो सकता है। बजाज फाइनेंस, ICICI प्रू के रिजल्ट अच्छे नहीं रहे हैं। इसलिए आज देखना होगा कि निवेशक किस तरह से अपनी प्लानिंग सेट करते हैं।। इसके अलावा क्रूड ऑयल की कीमत 92 डॉलर तक पहुंच चुकी हैं। साथ में नैस्डैक 35 अंक फिसल चुका है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Festive Season में फीकी पड़ी क्रेडिट कार्ड की चमक, ऑफर्स के लिए तरसे ग्राहक

इन स्टॉक्स पर रख सकते हैं नजर

स्टॉक्स की बात करें तो आज Bajaj Auto, IndusInd Bank, LTI Mindtree, Wipro के Q2 के नतीजे आने वाले हैं। इसलिए अपने पॉजिशन को लेकर आप अपनी प्लानिंग दोपहर बाद सेट कर सकते हैं। बैंक निफ्टी अभी 90 अंक टूट गया है, लेकिन शाम तक वापसी करने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

निफ्टी के लिए रहेगा अहम दिन

निफ्टी के लिए आज का अहम दिन है। क्योंकि कल निफ्टी में कमाल की खरीदारी दिखाई दी थी। इसलिए उसका रिजल्ट आज मिल सकता है। पर अभी फिलहाल 30 अंक की गिरावट के साथ 19,780 पर ट्रेड कर रहा है। बजाज फाइनेंस के साथ बजाज फिनसर्व कल की गिरावट के बाद आज मजबूत नजर आ रहे हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 18, 2023 09:11 AM
संबंधित खबरें