Share Market Prediction Sensex Hit 1 lakh: शेयर मार्केट में बीते दिन यानी 30 सितंबर को 1200 से ज्यादा अंक की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी लेकिन आज फिर BSE सेंसेक्स हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। मार्केट खुलते ही शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंक की तेजी देखने को मिली। इस बीच दिग्गज इन्वेस्टर मार्क मोबियस ने भारतीय शेयर बाजार पर बड़ा दांव लगाया है। उनका कहना है कि भारतीय शेयर बाजार इस साल के एंड तक 1 लाख के लेवल को टच कर सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उभरते बाजारों में इन्वेस्ट करने वाले विदेशी निवेशकों को अपनी टोटल कैपिटल का कम से कम 50% भारत में लगाना चाहिए।
चीन के बाजार में भी तेजी
बता दें कि दिग्गज इनवेस्टर मोबियस ने चीन में भी एक नए बुल मार्केट की शुरुआत होने की संभावना जताई है। चीन सरकार लगातार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है जिसकी वजह से वहां की मार्केट में भी जल्द ही जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है।
भारतीय शेयर बाजार में क्यों तेजी से बढ़ रहा है निवेश?
सरकार द्वारा उद्योग जगत को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। इसकी वजह से लोग तेजी से कई सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में निवेश कर रहे हैं। वहीं, भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि और बड़ी युवा आबादी इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है। विदेशी इन्वेस्टर्स तेजी से भारत में भारी निवेश कर रहे हैं। भारतीय कॉर्पोरेट सेक्टर भी काफी मजबूत दिख रहा है और इसमें भविष्य की संभावनाएं हैं।
ये भी पढ़ें : TRAI का नया नियम लागू… तो क्या नहीं आएगा बैंक से OTP? स्कैमर्स हो गए ‘बेरोजगार’
यहां इन्वेस्ट कर आप भी हो सकते हैं मालामाल!
दिग्गज इन्वेस्टर मोबियस के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार में आप भी इन सेक्टर्स में निवेश करके अच्छा रिटर्न ले सकते हैं।
- कमोडिटी: कच्चे तेल और अन्य धातुओं की कीमतों में वृद्धि से कमोडिटी सेक्टर को फायदा हो सकता है। जहां इन्वेस्ट करके आप आने वाले समय में अच्छा रिटर्न ले सकते हैं।
- रियल एस्टेट: भारत में हाउसिंग डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में आप रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न ले सकते हैं।
- मेटल, ऑटोमोटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मा और फाइनेंशियल सेक्टर भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। हाल ही में एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा था कि SBI जल्द ही देश का नंबर 1 बैंक बन सकता है। जिससे ये साफ हो गया है कि फाइनेंशियल सेक्टर इन दिनों कितनी तेजी से ग्रो कर रहा है।
कहां तक पहुंच सकता है सेंसेक्स?
मोबियस ने हाल ही में बताया है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो सेंसेक्स इस साल के अंत तक 1 लाख का लेवल भी पार कर सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर SEBI डेरिवेटिव एक्टिविटीज को लिमिटेड करने के लिए नियम लेकर आता है, तो इससे बाजार पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
(Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के लिए है। न्यूज24 शेयर खरीदने-बेचने या आईपीओ या म्यूचुअल फंड लेने के लिए रेकमेंड नहीं करता)