---विज्ञापन---

SBI To HDFC’s Fixed Deposits: अच्छा रिटर्न पाने का आखिरी मौका! 31 मार्च को खत्म होने जा रही हैं ये स्पेशल FD

SBI To HDFC’s Fixed Deposits: देशभर के बैंक अच्छी से अच्छी ब्याज देकर लोगों को उनकी स्कीम में पैसा लगाने के लिए आकर्षित करते हैं। बात रही एफडी की तो यह एक अच्छा निवेश विकल्प है, जिसमें पैसा लगाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, लोग अच्छे बैंकों में ही एफडी बनाने के लिए सोचते […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 13, 2023 18:36
Share :
best fd, bank fd news

SBI To HDFC’s Fixed Deposits: देशभर के बैंक अच्छी से अच्छी ब्याज देकर लोगों को उनकी स्कीम में पैसा लगाने के लिए आकर्षित करते हैं। बात रही एफडी की तो यह एक अच्छा निवेश विकल्प है, जिसमें पैसा लगाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, लोग अच्छे बैंकों में ही एफडी बनाने के लिए सोचते हैं। दरअसल, पैसों की सेफ्टी को लेकर लोग देश के बड़े बैंकों में निवेश करने की योजन बनाते हैं। अब ऐसे में बड़े बैंकों की तरफ से जारी कुछ स्पेशल एफडी 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी। अगर आपको एफडी चाहिए तो उन योजनाओं के बारे में ध्यान से पढ़े। वे अच्छी रिटर्न आपको दिला सकती हैं।

SBI का एफडी रिटर्न

देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 15 फरवरी, 2023 को 400 दिन (अमृत कलश) अवधि योजना की शुरुआत की, जिसमें वरिष्ठ व्यक्तियों के लिए 7.60 प्रतिशत और आम जनता के लिए 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर है। SBI के मुताबिक, यह खास ऑफर 31 मार्च, 2023 तक वैध है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएFree Food: क्या आपका वजन भी है 158 किलो से ज्यादा? अगर है तो मिलेगा फ्री खाना, इस रेस्टोरेंट ने शुुरू की ये खास…

HDFC बैंक का एफडी रिटर्न

18 मई, 2020 को, देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने वरिष्ठ लोगों के लिए एक विशेष सावधि जमा उत्पाद ‘सीनियर सिटीजन केयर एफडी’ पेश की है। यह योजना 31 मार्च, 2023 को बंद हो जाएगी।

---विज्ञापन---

Indian बैंक का एफडी रिटर्न

19 दिसंबर, 2022 को, सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता इंडियन बैंक ने आम जनता और वरिष्ठ व्यक्तियों दोनों के लिए अधिक ब्याज दरों के साथ ‘Ind Shakti 555 Days’ नामक एक अद्वितीय खुदरा सावधि जमा उत्पाद पेश किया। ये स्कीम 31 मार्च 2023 तक वैध है।

और पढ़िए PAN Card Rule changed: आपका पैन कार्ड लिंक है या नहीं? सिर्फ 1 मिनट में ऐसे चेक करें स्टेटस, चूक गए तो…

IDBI का एफडी रिटर्न

20 अप्रैल, 2022 को, निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईडीबीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘आईडीबीआई नमन सीनियर सिटीजन डिपॉजिट’ एक अद्वितीय फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च किया। यह कार्यक्रम मार्च 2023 के अंत तक उपलब्ध है और इसकी अवधि एक वर्ष से अधिक से लेकर दस वर्ष तक है।

Punjab & Sind बैंक का रेट

इस सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता द्वारा ग्राहकों को चार विशिष्ट सावधि जमा कार्यक्रम, पीएसबी फैबुलस 300 दिन, पीएसबी फैबुलस प्लस 601 दिन, पीएसबी ई-एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट और पीएसबी-उत्कर्ष 222 दिन पेश किए जा रहे हैं। ऋणदाता की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पंजाब एंड सिंध बैंक के ये सभी कार्यक्रम 31 मार्च, 2023 को समाप्त हो जाएंगे।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Mar 13, 2023 01:08 PM
संबंधित खबरें