---विज्ञापन---

SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी! खास Fixed Deposit Scheme की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें बेनिफिट्स

SBI Special Fixed Deposit Scheme: भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी खास फिक्स डिपॉजिट स्कीम की आखिरी तारीख अगले साल तक बढ़ा दी है। ऐसे में ग्राहकों के पास योजना में निवेश करने के लिए अधिक समय सीमा है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 28, 2023 09:28
Share :
FD Scheme, SBI Amrit Kalash Yojana, loan on Amrit Kalash Yojana, sbi amrit kalash scheme calculator, amrit kalash sbi interest rate, amrit kalash deposit sbi terms and conditions, sbi amrit kalash scheme last date, sbi amrit kalash deposit scheme, sbi amrit kalash scheme in hindi, amrit kalash sbi how to apply, amrit kalash sbi benefits, Amrit Kalash Yojana

SBI Special Fixed Deposit Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक का खास फिक्स डिपॉजिट प्लान (Best FD Plan) 31 दिसंबर 2023 को बंद नहीं किया जा रहा है। इसकी आखिरी तारीख को एसबीआई ने बढ़ा दी है। ऐसे में आप सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली फिक्स डिपॉजिट में अगले साल तक निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि बैंक ने अपने किस खास स्कीम की आखिरी तारीख बढ़ाई है और कब तक ग्राहकों को इसमें निवेश करने का मौका मिल रहा है?

SBI ने इस खास योजना की बढ़ाई आखिरी तारीख?

भारतीय स्टेट बैंक अपने खास अमृत कलश योजना को 31 दिसंबर 2023 को बंद करने वाला था, लेकिन अब इसकी तारीख में बदलाव कर दिया गया है। ग्राहकों के पास 31 मार्च 2024 तक सरकारी बैंक की खास एफडी योजना- अमृत कलश योजना (Amrit Kalash Yojana) में निवेश करने का मौका मिल रहा है। ऐसे में आप इस योजना में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास और दिनों तक मौका है।

---विज्ञापन---

SBI Amrit Kalash Scheme Interest Rate

भारतीय स्टेट बैंक की खास अमृत कलश योजना में आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप 31 मार्च 2024 तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस योजना के तहत 400 दिनों की फिक्स डिपॉजिट पर आपको 7.60 प्रतिशत ब्याज दर का फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत कम समय में आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

वीडियो के जरिए आप SBI Amrit Kalash Yojana के बारे में जान सकते हैं।

---विज्ञापन---

SBI 6 Best Fixed Deposit Schemes

अमृत कलश योजना के अलावा भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को अन्य फिक्स डिपॉजिट स्कीम की सुविधा भी देता है, जिसमें निवेश करके ग्राहक तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं। आइए वीडियो के जरिए भारतीय स्टेट बैंक के 6 Best Fixed Deposit Schemes के बारे में जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ये 4 बैंक दे रहे हैं अपनी Fixed Deposit पर अधिक ब्याज

ये भी पढ़ें- Public Holidays List: साल 2024 में कब-कब रहेगी छुट्टी? 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 28, 2023 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें