---विज्ञापन---

SBI: अब घर बैठे भारतीय स्टेट बैंक में अपना FD अकाउंट खोलें, जानें- आसान तरीका

SBI Rate: भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार देश की बढ़ती मुद्रास्फीति दर से निपटने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय बैंक ने पिछले पांच महीनों में अपनी रेपो दर चार बार बढ़ाई है। यह अब 4 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है। इस परिदृश्य में बढ़ती रेपो दर से बैंक के ग्राहकों पर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 5, 2022 12:25
Share :
SBI SCO Recruitment 2023:
SBI SCO Recruitment 2023:

SBI Rate: भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार देश की बढ़ती मुद्रास्फीति दर से निपटने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय बैंक ने पिछले पांच महीनों में अपनी रेपो दर चार बार बढ़ाई है। यह अब 4 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है। इस परिदृश्य में बढ़ती रेपो दर से बैंक के ग्राहकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

अभी पढ़ें Twitter के कर्मचारियों का आया बुरा टाइम, आज से छंटनी होगी शुरू, मेल पहुंचा

बैंकों की सावधि जमा योजनाओं (एसबीआई एफडी दरें), आरडी योजनाओं और बचत खातों पर ब्याज दरों में हाल के महीनों (एसबीआई बचत खाता दरें) में काफी वृद्धि हुई है। बैंक ने भी अपने ऋणों पर ब्याज दरों में लगातार वृद्धि की है।

जमा दरों में जारी बढ़ोतरी को देखते हुए निवेशक बैंक में एफडी करना पसंद कर रहे हैं। स्टेट बैंक ने 22 अक्टूबर को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 80 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी।

ऐसे में अगर आप इस बढ़ोतरी के बाद बैंक में FD अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। एसबीआई एफडी खाते घर पर रहते हुए ऑनलाइन खोले जा सकते हैं।

इसके लिए आपको केवल बैंक की नेट बैंकिंग की जरूरत है। अगर आप घर पर रहकर भारतीय स्टेट बैंक के साथ FD खाता खोलना चाहते हैं, तो हम आपको चरण-दर-चरण प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

अभी पढ़ें Bikaji Foods IPO: दूसरे दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हुआ बीकाजी फूड्स का आईपीयो, क्या आपको भी करना चाहिए निवेश?

SBI ऑनलाइन FD अकाउंट बनाने का तरीका

  • FD अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले SBI की वेबसाइट पर जाएं।
  • पहली बार नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड यहां दर्ज करें।
  • इसके बाद होम पेज पर जमा योजना विकल्प चुनें।
  • इसके बाद, सावधि जमा विकल्प चुनें और फिर ई-एफडी चुनें
  • उसके बाद आप जिस तरह का FD अकाउंट शुरू करना चाहते हैं, उसे चुनें। इसके बाद Proceed ऑप्शन को चुनें।
  • तय करें कि किस खाते से पैसा लिया जाएगा और FD खाते में जमा किया जाएगा।
  • इसके बाद FD की प्रिंसिपल वैल्यू भरें। अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो इस विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद, FD मैच्योर होने से लेकर परिपक्वता तिथि के बारे में होगा।
  • आपको अंत में सभी नियम और शर्तें बताई जाएंगी।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी ऑनलाइन FD खुल जाएगी।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 04, 2022 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें