TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

RIL Family Day 2022: मुकेश अंबानी बोले- आर्थिक विकास की ओर भारत 2047 तक बनेगा 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था! बताया अपना मिशन

RIL Family Day 2022: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस ‘बरगद के पेड़’ की तरह और बढ़ती रहेगी। अंबानी ने यह बात रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपने 20 साल के कार्यकाल के अवसर पर कही। मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की बागडोर 6 जुलाई, 2002 […]

RIL Family Day 2022: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस 'बरगद के पेड़' की तरह और बढ़ती रहेगी। अंबानी ने यह बात रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपने 20 साल के कार्यकाल के अवसर पर कही। मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की बागडोर 6 जुलाई, 2002 को अपने दिग्गज उद्योगपति पिता धीरूभाई अंबानी के आकस्मिक निधन के बाद संभाली थी। वहीं, बीते दिन धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन था। इस मौके पर गुरुवार को ऑनलाइन तरीके से रिलायंस फैमिली डे फंक्शन 2022 को आयोजित किया गया। अंबानी ने कहा, 'साल बीतेंगे और दशक बीतेंगे, रिलायंस बरगद के पेड़ की तरह बड़ा और बड़ा होता रहेगा। इसकी शाखाएं बढ़ती रहेंगी, इसकी जड़ें और गहरी होंगी और यह भारतीयों के जीवन को समृद्ध करेगी, उन्हें सशक्त करेगी, उनका पोषण करेगी और उनकी देखभाल करेगी।' और पढ़िए - नए साल में घर ले आएं ये चीज तो दिन दूना, रात चौगुना बढ़ने लगेगा पैसा

मुकेश अंबानी ने बताया मिशन

उन्होंने कहा, 'हमारा मिशन विश्व स्तरीय और विश्व स्तर के व्यवसायों का निर्माण करके भारत को समृद्ध बनाना है।' मुकेश अंबानी ने कहा, 'हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जब दुनिया 21वीं सदी को भारत की सदी के रूप में देखने लगी है... अगले 25 साल भारत के 5000 साल के इतिहास में सबसे परिवर्तनकारी होने जा रहे हैं... हम 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकते हैं।' अंबानी ने कहा, '2022 का अंत है। रिलायंस अपने सुनहरे दशक के आधे रास्ते को पार कर चुका होगा। अब से पांच साल में, रिलायंस अपने पचास साल पूरे कर लेगा ... आगे की यात्रा कहीं अधिक रोमांचक, अधिक फायदेमंद और साथ ही चुनौतीपूर्ण भी होगी।' और पढ़िए - जनवरी 2023 में आएंगे ये पर्व और त्योहार, जानिए सभी की पूरी डिटेल्स

रिटेल बिज पर क्या बोले अंबानी

मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी बेटी ईशा अंबानी के नेतृत्व में खुदरा कारोबार तेजी से बढ़ा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिलायंस रिटेल ने पिछले साल 2 लाख से अधिक नई नौकरियां पैदा की हैं और यह भारत के प्रमुख नियोक्ताओं में से एक बन गया है।

Jio की बात और आकाश अंबानी की तारीफ

बेटे आकाश अंबानी की तारीफ करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, 'आकाश की अध्यक्षता में, जियो पूरे भारत में दुनिया का सबसे अच्छा 5जी नेटवर्क इतनी तेजी से पेश कर रहा है, जो दुनिया में कहीं भी देखें तो सबसे तेज है। Jio की 5G सुविधा 2023 तक पूरी हो जाएगी... Jio प्लेटफॉर्म्स को अब भारत के अगले बड़े अवसर के लिए तैयार हो जाना चाहिए। जैसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में यूनिक डिजिटल उत्पाद और समाधान प्रदान करना।' उन्होंने आगे कहा, 'चूंकि हर गांव में 5जी कनेक्टिविटी होगी, इसलिए भारत के पास ग्रामीण-शहरी दूरी को पूरी तरह से खत्म करने का एक ऐतिहासिक अवसर है, जिसने हमारे देश को इतने लंबे समय से त्रस्त कर रखा है। अब हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि कोई भी भारतीय उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा और उच्च उत्पादकता वाली आर्थिक गतिविधि से वंचित नहीं रहेगा।' और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.