Trendingind vs saT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

5.3 करोड़ के जुर्माने के बाद Paytm का शेयर धड़ाम, अब ग्राहक ये गलती कतई ना करें!

Today Paytm Share Price: शेयर बाजार में आज पेटीएम की शुरुआत सुस्त रही। इसकी उम्मीद हम कल ही कर रहे थे। पेटीएम के शेयर में 0.55 फीसदी की गिरावट देखी गई। अब आपके मन में डर होगा कि आने वाले दिन पेटीएम के लिए ठीक नहीं रह सकते, तो क्या शेयर से निकल जाना ही […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 10:44
Share :
पीटीएम शेयर प्राइस बढ़ा

Today Paytm Share Price: शेयर बाजार में आज पेटीएम की शुरुआत सुस्त रही। इसकी उम्मीद हम कल ही कर रहे थे। पेटीएम के शेयर में 0.55 फीसदी की गिरावट देखी गई। अब आपके मन में डर होगा कि आने वाले दिन पेटीएम के लिए ठीक नहीं रह सकते, तो क्या शेयर से निकल जाना ही ठीक है। तो चलिए आपके इस डर को दूर करते हैं।

अपनाएं ये प्लानिंग

दरअसल कल जब RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर कार्यवाई की, तभी से लग रहा था कि आज का दिन इस कंपनी के लिए कुछ खास नहीं रहने वाला है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। पेटीएम एक तरफ जुर्माना भर रहा है, वहीं दूसरी तरफ रिकॉर्ड तोड़ ग्राहक इस बैंक के साथ जुड़ते जा रहे हैं। इसलिए आने वाले 1 ये 2 दिन के अंदर शेयर मजबूत होता हुआ दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें – Share Market Live: बाजार की सुस्त शुरुआत, 350 अंक की गिरावट, अब ये अपनाएं प्लानिंग

950 तक जा सकता है शेयर का भाव

शेयर अभी 952 पर ट्रेड कर रहा है। 958 के हाई लेवल से ये नीचे आया है। अभी इसे हल्की ही गिरावट कही जाएगी,क्योंकि मार्केट आज 400 अंक तक नीचे रहा। एक्सपर्ट का कहना है कि 950 के लेवल से शेयर नीचे नहीं जाएगा। इसलिए अभी पॉजिशन बना कर रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Forbes List 2023: अंबानी, अडानी को टक्कर देने आ गए ये 3 नए बिजनेसमैन, 330 बिलियन डॉलर लगे दांव पर

कल हुआ था ये सारा मामला

बैंको की तरफ से जब भी कोई कमी देखी जाती है तो, RBI एक्शन में आ जाता है। ऐसा ही कल पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) और आरबीआई (RBI) के बीच में देखा गया। केवाईसी (Kyc) नियमों के कुछ प्रॉविजनों को पेटीएम की तरफ से नहीं माना गया, जिसके चलते आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के ऊपर 5.3 करोड़ का भारी भरकम जुर्माना लगा दिया।

First published on: Oct 13, 2023 10:43 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version