---विज्ञापन---

2000 नोट को लेकर RBI का नया अपडेट, गवर्नर ने कही ये बड़ी बात

RBI on 2000 banknotes: 2 हजार के नोट को वापस करने का समय बस आज ही है। कल से ये नोट रद्दी हो जाएगा। 2000 के नोट को लेकर आरबीआई की तरफ से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल आज मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया गया, इसी में आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 14:22
Share :
Shaktikanta Das,Rs 2000 notes circulation, Rs 2000 notes,
Photo Credit: Google

RBI on 2000 banknotes: 2 हजार के नोट को वापस करने का समय बस आज ही है। कल से ये नोट रद्दी हो जाएगा। 2000 के नोट को लेकर आरबीआई की तरफ से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल आज मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया गया, इसी में आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने 2000 के नोट को लेकर कई जानकारियां देशवासियों के सामने रखी हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि वापस बैंकों के पास कितने नोट जा चुके हैं। और अभी कितने 2000 के नोट मार्केट में चल रहे हैं। साथ में जब 2000 के नोट को वापस लेने की बात कही गई थी, तब कितने 2000 के नोट प्रचलन में थे।

इतने तक आ गए वापस 2 हजार के नोट

आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास के अनुसार, ‘ बैंकों को लगभग 3.43 लाख करोड़ रुपये वापस मिल चुके हैं और केवल 12,000 करोड़ रुपये बचे हैं। यानी 96 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं। सिर्फ 12,000 करोड़ रुपये (या 3.37 प्रतिशत) ही नोट मार्केट में बचे हैं। यानी कहा जा सकता है कि देश में 2000 के नोट वापस करने का प्रोसेस सफल रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- धवन-आयशा के तलाक के बाद अब बेटे जोरावर का क्या होगा? किसके पास रह सकती है कस्टडी

2000 के नोट तब इतने थे प्रचलन में

19 मई, 2023 को आरबीआई की तरफ से 2000 नोट वापस करने के लिए कहा था। तब मार्केट में कुल मूल्य 3.44 लाख करोड़ रुपये के नोट चल रहे थे। अब सिर्फ 12,000 करोड़ रुपये के नोट ही बचे हुए हैं। उम्मीद है कि 1 दिन के अंदर और भी ये आंकड़ा कम हो सकता है।

---विज्ञापन---

2018-19 में ही छपने बंद हो गए थे 2000 के नोट

आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि साल 2018-19 में ही हमने 2000 के नोट छापने बंद कर दिए थे। 2000 का नोट हम इसलिए लेकर आए थे, जिससे जल्द से जल्द मार्केट में नोटों की कमी को पूरा किया जा सके। अब जब 2000 नोट की जरुरत नहीं थी तो हमने इसे सिस्टम से बाहर कर दिया।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 06, 2023 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें