---विज्ञापन---

धवन-आयशा के तलाक के बाद अब बेटे जोरावर का क्या होगा? किसके पास रह सकती है कस्टडी

Dhawan, Ayesha Divorce: शिखर धवन और आयशा के तलाक को कल कोर्ट से मंजूरी मिल गई, इसी के साथ दोनों की राह अलग हो गईं हैं। लेकिन एक सवाल सभी के दिमाग में चल रहा है कि बेटे जोरावर का क्या होगा? किसके पास बेटे की कस्टडी होगी? भारत में इसे लेकर नियम क्या हैं? […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 13:06
Share :
Shikhar Dhawan Divorce, Shikhar Dhawan Wife, Shikhar Dhawan Aesha Mukerji Divorce,
Photo Credit: Google

Dhawan, Ayesha Divorce: शिखर धवन और आयशा के तलाक को कल कोर्ट से मंजूरी मिल गई, इसी के साथ दोनों की राह अलग हो गईं हैं। लेकिन एक सवाल सभी के दिमाग में चल रहा है कि बेटे जोरावर का क्या होगा? किसके पास बेटे की कस्टडी होगी? भारत में इसे लेकर नियम क्या हैं? साथ में फैमिली कोर्ट की तरफ से आयशा को क्या आदेश दिए गए हैं? चलिए एक-एक करके सभी आपके सवालों को क्लियर करते हैं।

कोर्ट की तरफ से आयशा को दिए ये आदेश

कोर्ट ने कल कहा कि आयशा ने जो भी आरोप लगाए वो उन्हें प्रूफ नहीं कर पाईं। साथ में ये भी पाया गया कि शिखर धवन को उनके बेटे से अलग रखा गया। जोकि मानसिक तौर पर परेशान करने की कैटेगरी में आता है। इसलिए शिखर फिलहाल अपने बेटे से वीडियो कॉल के साथ, साल में एक बार अपने साथ रख सकते हैं।

---विज्ञापन---

भारत में कस्टडी को लेकर नियम क्या हैं?

बच्चे की कस्टडी को लेकर नियम की बात करें तो कोर्ट ये देखती है कि मां-बाप में से कौन बच्चे की परवरिश अच्छे से कर सकते हैं। जो भी अच्छे से कर पाएं कोर्ट वहीं रुख करती है। साथ में बच्चे से भी पूछ जाता है कि उसका मन क्या कहता है।  हालांकि कस्टडी के मामले कई सालों तक चलते हैं इसलिए शुरू में कोर्ट मां को बच्चे की कस्टडी दे देती है।

बेटे जोरावर का क्या होगा? (Dhawan Ayesha Divorce)

अब आते हैं अपने बड़े सवाल पर कि आखिर बेटे जोरावर का क्या होगा? दरअसल अभी के लिए जोरावर मां आयशा के साथ रहेगा। लेकिन धवन को मिलने से आयशा रोक नहीं सकती हैं। अगर आगे के समय में धनम ये सिद्ध कर देते हैं कि जोरावर की परवरिश ठीक से नहीं हो पा रही है तो कोर्ट धवन को कस्टडी दे सकती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 06, 2023 01:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें