TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Mukesh Ambani से भी ज्यादा अमीर था यह शख्स, विश्वास के नाम पर गंवाए 12000 करोड़ रुपए, अब हुए बेघर

Raymond's Former MD Vijaypat Singhania Was Richest: एक समय था वो मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर थे, लेकिन आज वो किराए के मकान में रहने के लिए मजबूर हैं।

Raymond's Former MD Vijaypat Singhania Was Richest: जब से रेमंड्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के तलाक की घोषणा हुई है तब से ही सुर्खियों का केंद्र बने हुए है। तलाक के समझौते के तहत नवाज मोदी ने सिंघानिया फैमिली की 11,660 करोड़ रुपये की संपत्ति में से 75 फीसदी हिस्से मांग की है। हाल ही में इस तलाक को लेकर गौतम सिंघानिया के पिता और रेमंड के पूर्व एमडी विजयपत सिंघानिया ने भी अपनी बात रखी। विजयपत सिंघानिया ने अपने बेटे गौतम के बजाय बहू नवाज साथ दिया है।

रेमंड साम्राज्य के मालिक थे विजयपत 

एक समय था जब विजयपत सिंघानिया पूरे रेमंड साम्राज्य को चलाते थे। वह उस समय भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे। एक समय था वो मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर थे क्योंकि जब विजयपत रेमंड ग्रुप के मालिक थे तब अंबानी बहुत छोटे थे। लेकिन, उनकी किस्मत ने तब करवट ली जब उनके बेटे ने उन्हें घर से निकाल दिया। आज वो किराए के मकान में रहने के लिए मजबूर हैं। यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, कल रवाना होगी अमृतसर टू नांदेड़ ट्रेन, 14 तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे

बेटे ने घर से बाहर निकाला

विजयपत सिंघानिया अपने जीवन को बनाए रखने और जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह सब तब शुरू हुआ जब सिंघानिया ने अपनी कंपनी के सारे शेयर गौतम के नाम कर दिए और तभी से उनका रिश्ता टूटने लगा। विजयपथ सिंघानिया ने बताया था कि एक बार जमीन को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि गौतम ने पिता विजयपत सिंघानिया को अपने ही घर से निकाल दिया। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

बहू का दिया साथ 

विजयपत सिंघानिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'जैसा कि मैं जानता हूं, हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, तलाक के बाद पति की संपत्ति का 50 प्रतिशत हिस्सा पत्नी के पास चला जाता है। एक बहुत ही साधारण सा वकील भी उसे हिंदू विवाह अधिनियम के तहत ये हक दिला सकता है। फिर वो 75% के लिए क्यों लड़ रही है? गौतम कभी भी हार मानने वाला नहीं हैं क्योंकि उनका मकसद सबको खरीदना और सब कुछ खरीदना है। उसने मेरे साथ भी यही किया है। मेरे पास उससे लड़ने के लिए उतने पैसे नहीं बचे थे। उसने सब कुछ खरीद लिया। गौतन सब कुछ खरीद लेगा, मुझे नहीं लगता कि इस तरह लड़कर नवाज को कुछ खास मिलेगा।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.