---विज्ञापन---

Rakesh Jhunjhunwala: एक लाख के निवेश के बन गए 63 लाख, झुनझुनवाला के इस शेयर ने कराई ताबड़तोड़ कमाई

Escorts Kubota share price today: व्यापक बाजार में तेजी के बीच एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) के शेयरों ने बीते दिन अपना रिकॉर्ड उच्च स्तर पर प्राप्त किया। 16 सितंबर को 1,929.20 रुपये पर बंद हुआ लार्ज कैप स्टॉक सोमवार बीएसई पर 10 फीसदी बढ़कर 2,122 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। तेजी के साथ […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 22, 2022 12:50
Share :

Escorts Kubota share price today: व्यापक बाजार में तेजी के बीच एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) के शेयरों ने बीते दिन अपना रिकॉर्ड उच्च स्तर पर प्राप्त किया। 16 सितंबर को 1,929.20 रुपये पर बंद हुआ लार्ज कैप स्टॉक सोमवार बीएसई पर 10 फीसदी बढ़कर 2,122 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। तेजी के साथ स्टॉक तीन साल में 305 फीसदी तक उछाल देख चुका है। दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास जून तिमाही के अंत में कृषि उपकरण निर्माता में 1.39 फीसदी हिस्सेदारी थी(18.30 लाख शेयर थे)।

अभी पढ़ें Indian Railways: अब अपनी ट्रेन की टिकट भी कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें- इसका तरीका

---विज्ञापन---

बीएसई पर एस्कॉर्ट्स कुबोटा का शेयर हफ्ते के पहले दिन 1,924 रुपये पर खुला। एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत से इस शेयर में एक साल में 43.53 फीसदी और 9.15 फीसदी की तेजी आई है।

स्टॉक एक महीने में 17.09 फीसदी चढ़ा है और एक हफ्ते में 4.57 फीसदी चढ़ा है। फर्म के कुल 1.63 लाख शेयरों ने बीएसई पर 33.75 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ पहचान बनाई। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 27,443 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक 30 जून, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,400 रुपये पर पहुंच गया था।

---विज्ञापन---

शेयरधारकों का पैटर्न

जून 2022 को समाप्त तिमाही में 15 प्रमोटरों के पास फर्म में 72.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 1,64,277 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 25.30 प्रतिशत या 3.33 करोड़ शेयर थे। इनमें से 1,63,109 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये तक की पूंजी के साथ 9.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 2.20 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले केवल 27 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 121 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पास 55.95 लाख शेयर थे।

अभी पढ़ें Rupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, एक डॉलर की कीमत बढ़कर हुई 80.47 रुपये

32.85 रुपये से 2 हजार के पार तक

एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर 5 दिसंबर 2008 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 32.85 रुपये के स्तर पर थे। आज के इसके शेयर 2000 रुपये से अधिक पर ट्रेड कर रहे हैं। 2008 से लेकर अब तक एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयरों ने 6000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। बता दें कि अगर किसी ने 5 दिसंबर 2008 को एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज के समय वो पैसा 63 लाख रुपये से अधिक होता।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 20, 2022 04:50 PM
संबंधित खबरें