TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Railway train fare Concession: आदेश जारी! इन लोगों को ट्रेन के किराए में मिलेगी इतनी छूट

Railway train fare Concession: भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वरिष्ठ नागरिकों को जैसे ट्रेनों में छूट दी जाती थी, वैसे ही अन्य कुछ श्रेणी में आने वाले लोगों को भी इसका फायदा दिया जाता है। हम अक्सर भारतीय रेलवे के माध्यम से यात्रा करते हैं। लेकिन क्या […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 1, 2023 11:30
Share :

Railway train fare Concession: भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वरिष्ठ नागरिकों को जैसे ट्रेनों में छूट दी जाती थी, वैसे ही अन्य कुछ श्रेणी में आने वाले लोगों को भी इसका फायदा दिया जाता है। हम अक्सर भारतीय रेलवे के माध्यम से यात्रा करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी भारतीय रेलवे की रियायत के बारे में जांच की है, या क्या आप जानते हैं कि रेलवे अपने यात्रियों को रियायतें देता है?

इन लोगों को है छूट

भारतीय रेलवे पुरस्कार विजेताओं, बेरोजगार युवाओं, छात्रों, सेना कर्मियों, विकलांगों, एस्कॉर्ट्स, पर्यटक गाइडों, रोगियों, महिलाओं, डॉक्टरों आदि सहित यात्रियों की विभिन्न श्रेणियों के लिए यात्रा रियायतें प्रदान करता है।

और पढ़िए – एलन मस्क फिर से बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, बर्नार्ड अर्नोल्ट को छोड़ा पीछे

53 फीसदी का मिल रहा है डिस्काउंट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन में सफर करने वाले सभी नागरिकों को किराए में औसतन 53 फीसदी की छूट मिलती है। इसके साथ ही दिव्यांग, छात्रों और मरीजों को इस छूट के अलावा भी कई तरह की रियायतें मिलती हैं।

रेलवे रियायत के लिए कौन पात्र है?

अभी तक जिन रोगियों को कैंसर, एड्स, असंक्रामक कुष्ठ रोग, हृदय की समस्या, गुर्दे की समस्या, थैलेसीमिया प्रमुख रोग, हीमोफीलिया, टी.बी./लुपास वल्गारिस, ऑस्टोमी, अप्लास्टिक एनीमिया और सिकल सेल एनीमिया है, छात्र और विकलांग व्यक्ति जिनमें अस्थि विकलांग/शामिल हैं। लकवा ग्रस्त व्यक्ति, दृष्टिहीन व्यक्ति, मानसिक रूप से अक्षम व्यक्ति और मूक एवं बधिर भारतीय रेलवे में आईआरसीटीसी टिकट पर रियायत के पात्र हैं।

और पढ़िए – होली से पहले आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका, LPG सिलेंडर के 350 रुपये से अधिक बढ़े…

यदि आप भी रेलवे टिकट रियायत का लाभ पाने के पात्र हैं, तो आप अपनी टिकट बुकिंग के समय इसका लाभ उठा सकते हैं। बाद में, आप रेल टिकट की पीएनआर स्थिति को रेल ऐप जैसे RailMitra के साथ ऑनलाइन देख सकते हैं, यह जानने के लिए कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।

RailMitra एक ट्रेन सूचना ऐप है जिसके माध्यम से आप ट्रेन की समय सारणी, स्टेशनों के बीच ट्रेन, लाइव ट्रेन रनिंग स्टेशन, विभिन्न ट्रेनों में सीट की उपलब्धता और ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा, आप भारतीय रेलवे से संबंधित नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए भी रेलमित्र से जुड़े रह सकते हैं।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 01, 2023 10:31 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version