TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

PM Kisan 22nd Instalment: कब आएगी अब 2000 रुपये की अगली क‍िस्‍त; लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें

PM Kisan 22nd Instalment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल पीएम क‍िसान योजना की 21वीं क‍िस्‍त जारी कर दी है. इसके साथ ही इस साल तीन क‍िस्‍तों में आने वाली 6000 रुपये की राश‍ि क‍िसानों में व‍ितर‍ित कर दी गई है.

PM Kisan 22nd Instalment date: कल 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान सम्मान निधि स्कीम की 21वीं किस्त जारी की. इसके तहत देश नौ करोड़ से अध‍िक किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 18000 करोड़ रुपये डाले गए. ब‍िचौल‍ियों से बचाव करने के ल‍िए सरकार इस स्‍कीम के पैसे को योग्य किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजती है. इस योजना के तहत सरकार, सालभर में 6000 रुपये क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर करती है. इस पैसे को तीन क‍िस्‍तों में ट्रांसफर क‍िया जाता है.

कौन सा बैंक दे रहा FD पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज, कहां म‍िलेगा सबसे बढ़िया र‍िटर्न; चेक करें List

---विज्ञापन---

बुधवार को क‍िसानों के खाते में जो 2000 रुपये भेजे गए हैं, वह इस साल की आख‍िरी क‍िस्‍त है. अब क‍िसानों को अगली क‍िस्‍त (PM Kisan 22nd Instalment) का इंतजार है. तो आइये आपको बताते हैं क‍ि पीएम क‍िसान योजना की 22वीं क‍िस्‍त कब जारी होगी.

---विज्ञापन---

कब आएगी 22वीं क‍िस्‍त (PM Kisan 22nd Instalment)
आप ये जानने के ल‍िए पीएम क‍िसान क‍िस्‍त के पैटर्न को पहले समझें. PM-Kisan स्कीम की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी. इसके पहले 16वीं क‍िस्‍त भी फरवरी में ही जारी की गई थी. यानी साल की पहली क‍िस्‍त हर बार फरवरी में ही जारी की जाती रही है. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है क‍ि 22वीं किस्त फरवरी 2026 की शुरुआत में क्रेडिट हो सकती है. हालांकि सही तारीख बदल सकती है. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे किस्त के शेड्यूल और जारी होने की तारीखों के ल‍िए आध‍िकार‍िक सूचना का इंतजार करें.

आज सोने का दाम घटा या बढ़ा? जानें

PM-Kisan गांव के बेनिफ‍िशियरी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
ऑफिशियल PM-Kisan पोर्टल पर जाएं
होमपेज पर Farmers Corner सेक्शन में जाएं.
Beneficiary List ऑप्शन पर क्लिक करें.
अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
अपने गांव के बेनिफिशियरी की पूरी लिस्ट देखने के लिए Get Report पर क्लिक करें.


Topics:

---विज्ञापन---