---विज्ञापन---

SIP में इन्वेस्ट करने की बना रहे योजना? तो पहले जान लें काम की 5 बातें, नहीं होगा नुकसान

Planning Investing Mutual Fund SIP: एसआईपी एक ऐसी स्कीम है, जिसके जरिए आप कम समय में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। हालांकि, कई निवेशकों को कई बातों की जानकारी नहीं होती है। इसलिए निवेश करने से पहले पांच जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 6, 2023 10:11
Share :
SIP
SIP

Planning Investing Mutual Fund SIP: आजकल महंगाई के दौर में हर कोई भविष्य के लिए अपनी कमाई का एक हिस्सा बचत के रूप में सेव की कोशिश करता है। लेकिन महीने के अंत में अधिकतर लोगों की सैलरी लगभग खत्म हो जाती है। ऐसे में लोग काफी प्रयास करते हैं कि पैसों की बचत कैसे की जाए। आपको भविष्य में पैसों की कमी से न जूझना पड़ा आपको इसलिए आपको सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में निवेश करना चाहिए। ये ऐसी स्कीम होती है, जिसके जरिए आप बहुत ही कम पैसों में किसी भी तरह के म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। हालांकि, कई लोगों को एसआईपी में निवेश करने से पहले कई बातों का पता नहीं होता है, ऐसे में आपको एसआईपी में निवेश करने से पहले पांच बातों को ध्यान रखना चाहिए।

एसआईपी में निवेश करने पर आपको काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। लेकिन एसआईपी में निवेश करने से पहले फंड के निवेश उद्देश्यों, संबंधित शुल्क और जोखिम प्रोफाइल को अच्छी तरह से समझना आवश्यक है। यह जानकारी सही निवेश करने में मदद करेगी और आपके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने की संभावना बढ़ाएगा।

---विज्ञापन---

आप निवेश क्यों कर रहे हैं

निवेशकों द्वारा की जाने वाली सबसे आम गलतियों में से एक स्पष्ट वित्तीय लक्ष्य के बिना निवेश करना है। इसके लिए पता होना चाहिए कि इन्वेस्ट क्यों कर रहे हैं।। स्पष्ट वित्तीय लक्ष्य रखने से आपको सही एसआईपी योजना चुनने और अपने निवेश पर ध्यान केंद्रित रखने में मदद मिलेगी। SIP शुरू करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आप निवेश क्यों कर रहे हैं? आप एसआईपी निवेश के माध्यम से क्या हासिल करना चाहते हैं? क्या आप रिटायरमेंट, घर खरीदने या अपने बच्चे की शिक्षा के लिए बचत कर रहे हैं?

क्या सावधि जमा में निवेश करना एक अच्छा विचार है? - Quora

---विज्ञापन---

डॉक्यूमेंट को ध्यान से पढ़ना चाहिए

एसआईपी में निवेश करने से पहले आपको म्यूचुअल फंड के डॉक्यूमेंट को ध्यान से पढ़ना चाहिए। ताकि भविष्य में आपको किसी तरह की हानि या दिकक्तों का समान न करना पड़े।

Investment Via SIP: Know How You Can Invest In Shares Every Month With Less  Risk - News18

अपने पोर्टफोलियो की नियमित रूप से करें समीक्षा

एसआईपी में निवेशकों निरंतर निगरानी और मूल्यांकन की आवश्यकता होती है। सफल एसआईपी निवेश के लिए समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करना और यदि आवश्यक हो तो एडजस्टमेंट करना महत्वपूर्ण है। अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करने से आप अपने वित्तीय उद्देश्यों की दिशा में प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं और अपनी निवेश रणनीति में आवश्यक एडजस्टमेंट कर सकते हैं।

Seven signs that your investment portfolio could benefit from a review | VS  Associates

ज्यादा रिटर्न के पीछे भागना

ज्यादा रिटर्न पाने के एकमात्र उद्देश्य के साथ एसआईपी के माध्यम से निवेश करना निवेशकों द्वारा की जाने वाली एक सामान्य गलती है और खतरनाक हो सकती है। हाई रिटर्न अक्सर उच्च जोखिम के साथ आते हैं और लंबी अवधि में टिकाऊ नहीं हो सकते हैं। निवेश करने से पहले उन पर विचार करना और यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि निवेश की दुनिया में ज्यादा रिटर्न के पीछे भागना जोखिम भरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे, आपके शहर में क्या है प्रति लीटर का भाव जानें

इन 23 पेनी स्टॉक से FY22 में बरसे पैसे, कुछ हुए लखपति तो कुछ बने करोड़पति!  - Best penny stocks to buy list multibagger return in last one year better  than market

फाइनेंशियल एक्सपर्ट की लें मदद

इसके अलावा एसआईपी में निवेश करने से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट की मदद लेना चाहिए क्योंकि वह आपको निवेश जुड़ी कई जानकारी दे सकता है। इससे आपको निवेश करने में मदद के अलावा जोखिम का भी कम खतरा होगा। अगर आप अपने लिए सही एसआईपी का चुनाव करेंगे तो आपको रिटर्न बेहतर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Share Market में हो रहा फर्जीवाड़ा? नए निवेशक रखें इन 3 बातों का ध्यान

SIP Investments: एसआईपी में आया रिकॉर्ड तोड़ पैसा, निवेश से पहले इन 5 मिथक  को अच्छे से जान लें

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 06, 2023 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें