---विज्ञापन---

Passport Seva: पासपोर्ट में बदलना चाहते हैं पता? बस अपनाएं ये स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Passport Correction Process Online: भारत के अलावा अगर आप किसी दूसरे देश जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए पासपोर्ट (Passport) का होना जरूरी है। अगर आपका पासपोर्ट (Passport Seva) बना हुआ है लेकिन उसमें कुछ गलतियां हैं जिसे आप सही करवाना चाहते हैं या फिर आपका पता चेंज हो गया है लेकिन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 27, 2022 11:19
Share :
passport, passport correction process online

Passport Correction Process Online: भारत के अलावा अगर आप किसी दूसरे देश जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए पासपोर्ट (Passport) का होना जरूरी है। अगर आपका पासपोर्ट (Passport Seva) बना हुआ है लेकिन उसमें कुछ गलतियां हैं जिसे आप सही करवाना चाहते हैं या फिर आपका पता चेंज हो गया है लेकिन पासपोर्ट पर वो ही पुराना वाला पता (Old Passport Correction) है तो इसके लिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप आसानी से घर बैठे पासपोर्ट पर पता, नाम की गलती आदि को सही कर सकते हैं।

अभी पढ़ें Gold Price Update: सोना 4532 रुपये हुआ सस्ता, अब 30226 रु में खरीदें 10 ग्राम गोल्ड

---विज्ञापन---

आज हम आपको घर बैठे पासपोर्ट पर नाम बदलने का ऑनलाइन पोसेस बताने जा रहे हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास पुराना पासपोर्ट होना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि नाम बदलने के लिए पुराने पासपोर्ट के शुरुआती दो पेज और अंत के दो पेज की सेल्फ अटैच्ड फोटोकॉपी की जरूरत पड़ती है। इसमें ECR या Non-ECR पेज भी शामिल है जिसकी जरूरत एड्रेस प्रूफ के तौर पर होती है।

Passport Address Change Process Online
  • सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल (Passport Seva Portal) पर जाएं।
  • यहां अपना Signup करने के बाद अपना आईडी-पासवर्ड एंटर करें।
  • इसके बाद Fresh Passport या Re-issue of Passport ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर दें।
  • पूछी गईं सभी जानकारियां भरे और फिर Next बटन पर क्लिक करें।
  • मेन्यू में View Saved या Submitted Applications फॉर्म को चुनें।
  • इसके बाद Pay and Schedule Appointment को चुनें।
  • अब ऑनलाइन पेमेंट मोड चुनकर Next बटन पर क्लिक कर दें।
  • पासपोर्ट सेवा केंद्र को चुनने के बाद पासपोर्ट रसीद का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

अभी पढ़ें  

---विज्ञापन---

ऊपर बताई गईं प्रक्रिया को फॉलो कर आप नया पासपोर्ट बनवा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो Re-issue पासपोर्ट पर क्लिक कर सकतें है।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 27, 2022 09:05 AM
संबंधित खबरें