TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Onion Price: देश को फिर रुलाएगा प्याज!, लगातार बढ़ रहे हैं दाम

Onion Price: संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में हो सकता है कि प्याज के दाम महंगे हो जाएं। आखिर क्यों बन रहे हैं ये हालत

Photo Credit: Google
Onion Price: एक बार से देश में प्याज के दाम धूम मचा सकते हैं। हो सकता है कि 1 किलो प्याज के लिए आपको अच्छे-खासे पैसे चुकाने पड़ें। जी हां। दरअसल प्याज की सबसे बड़ी मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव को माना जाता है। और इस मंडी में पिछले 7 दिनों में करीब 37 फीसद का इजाफा देखने को मिला है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के लासलगांव मंडी ही देशभर में प्याज की कीमतों के लिए बेंचमार्क के तौर पर देखा जाता है।

कहां कितनी महंगी हो रही है प्याज

लासलगांव मंडी में 10 अक्टूबर को प्याज का एवरेज रेट 2410 रुपए प्रति क्विंटल था, जो कल 3301 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। अब जब थोक बाजार में प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं तो फिर रिटेल में भी संभावना है कि इसके रेट्स बढ़ जाएं। मंथली प्राइस ट्रेंड की बात करें तो दिल्ली में 5 से 6 फीसदी थोक प्याज के दामों में इजाफा हुआ है। जहां ये महाराष्ट्र में 15 फीसदी का है।

आखिर क्यों बढ़ रहे हैं दाम

इसकी पीछे की वजह को लाल प्याज की खरीफ फसल के 1 महीने की देरी को माना जा रहा है। मानसून के महीने में प्याज की डिमांड पिछले साल की रबी फसल से होती है। लेकिन इस बार इस फसल की क्वालिटी ठीक नहीं रही है। महाराष्ट्र राज्य देश का सबसे बड़ा राज्य है जो प्याज की पैदावर करता है। पर इस बार महाराष्ट्र के कई हिस्सों में ठीक से बारिश नहीं हुई, जिसकी वजह से नई फसल को आने में समय लग रहा है।

यह भी पढ़ें - मोबाइल की बादशाह रही नोकिया, आज 14000 नौकरी करेगी कम, मामला है ये

नवरात्र के बाद हो सकता है एकदम से इजाफा

इससे पहले देश ने प्याज की बढ़ती कीमतों को झेला है। सरकार ने फिर इसकी अतिरिक्त सेल करके कुछ हद तक दामों को थमा था। पर इस बार संकट बड़ा लग रहा है। वैसे भी भारत में अभी प्याज को लेकर डिमांड कम है। जैसे ही नवरात्र पूरे होंगे तो डिमांड में इजाफा देखने के लिए मिल सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---