TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

दुनिया में इस साल सबसे ज्यादा किसकी बढ़ी दौलत, अरबपतियों ने कितना पैसा कमाया?

Yearender 2023: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कमाई के मामले में पहले स्थान पर रहे। वहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्ट इस मामले में 18वें स्थान पर रहे।

Elon Musk Jeff Bezos Mark Zuckerberg wealth: साल 2023 बीतने में अब सिर्फ दो दिन बचे हुए हैं। यह साल कई मायनों में खास रहा। कारोबार और व्यवसाय जगत के लिए यह काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। बावजूद इसके अरबपतियों ने अपनी संपत्ति में रिकॉर्डतोड़ इजाफा किया। तमाम अनिश्चितताओं के बावजूद अमीरों के लिए यह साल बेहतरीन रहा और उन्होंने जमकर कमाई की। अपनी संपत्ति बढ़ाने के मामले में एलन मस्क पहले, मार्क जकरबर्ग दूसरे और जेफ बेजोस तीसरे स्थान पर रहे। सबसे ज्यादा किसकी बढ़ी है संपत्ति कमाई के मामले में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अबसे आगे रहे। एलन मस्क टेस्ला और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक हैं। मस्क के बाद कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग रहे। मेटा के सीईओ जकरबर्ग दुनिया के छठें सबसे अमीर शख्स हैं। मेटा फैसबुक और इंस्टा की पैरेंट कंपनी है। वहीं कमाई के मामले में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्ट 18वें स्थान पर रहे। ये भी पढ़ें-ललन सिंह के हाथ से कमान अब नीतीश कुमार के पास, पार्टी अध्यक्ष को मिलती है ये पॉवर कितनी किसकी बढ़ी इस साल संपत्ति एलन मस्क की संपत्ति इस साल 9490 करोड़ डॉलर बढ़ी। वहीं मार्क जकरबर्ग की संबत्ति 8220 करोड़ डॉलर बढ़ी। वहीं बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति 1660 करोड़ डॉलर बढ़ी। वहीं दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस संपत्ति बढ़ने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। इस साल उनकी संपत्ति 7120 करोड़ डॉलर बढ़ी। वहीं कई ऐसे अरबपति भी रहे जो टॉप 10 से बाहर हो गए। कई अरबपतियों की संपत्ति उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ी। वहीं अमीरों में टॉप पर एलन मस्क बरकरार रहे। ये भी पढ़ें-पौने 2 साल…674 द‍िन से रूस-यूक्रेन में जारी जंग आख‍िर कब होगी खत्‍म? 2024 में हो जाएगा फैसला!


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.